WWE ऑफिशियल पर अटैक के लिए Randy Orton को नहीं मिलेगी सजा? बड़े कारण का हुआ खुलासा, दिग्गज की चालाकी आई सामने

WWE, WWE SmackDown, Randy Orton, Nick Aldis,
निक एल्डिस को RKO लगाते और मैच कैंसिल होने का अफसोस करते रैंडी ऑर्टन (Photo: WWE.com)

Randy Orton Not Get Punished: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WrestleMania 41 के मैच कार्ड से बाहर हो चुके हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रैंडी के दुश्मन केविन ओवेंस (Kevin Owens) इंजरी की वजह से ब्रेक पर जा चुके हैं। जब निक एल्डिस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी का केविन के खिलाफ WrestleMania मैच कैंसिल होने की खबर दी थी तो उन्होंने निक को RKO देकर अपना गुस्सा उतारा था। ऑर्टन को शायद इस चीज की सजा नहीं मिलेगी। अब इसके पीछे के कारण का खुलासा होने के साथ-साथ दिग्गज की चालाकी भी सामने आ चुकी है।

Ad

बता दें, जब वाइपर साल 2023 में SmackDown का हिस्सा बने थे तो उन्होंने उस वक्त निक एल्डिस को RKO लगा दिया था। इस वजह से रैंडी ऑर्टन पर 50 हजार डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, ऑर्टन ने निक को 1 लाख डॉलर्स देते हुए भविष्य में उन्हें एक बार फिर RKO लगाने के संकेत दिए थे। वाइपर ने सही समय आने पर एल्डिस को RKO लगा भी दिया और जुर्माना पहले ही दिए जाने की वजह से उन्हें सजा नहीं दी जाएगी। हालांकि, अगर एपेक्स प्रिडेटर आने वाले शोज में बवाल मचाना जारी रखते हैं तो उन्हें जरूर सजा दी जा सकती है।

Ad

क्या केविन ओवेंस के चोटिल होने के बाद रैंडी ऑर्टन को WWE WrestleMania 41 के लिए नया प्रतिद्वंदी दिया जाएगा?

केविन ओवेंस के चोटिल होने की वजह से रैंडी ऑर्टन के WrestleMania 41 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, रैंडी बहुत बड़े स्टार हैं और फैंस उन्हें इस साल शोज ऑफ शोज में कम्पीट करते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE ऑर्टन को WrestleMania से बाहर करने की गलती शायद ही करेगी। संभव है कि जल्द ही ग्रैंडेस्ट शो के लिए एपेक्स प्रिडेटर के नए प्रतिद्वंदी का ऐलान किया जा सकता है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोई सुपरस्टार WWE में वापसी करके रैंडी ऑर्टन का चैलेंजर बन सकता है। यही कारण है कि ऑर्टन की कहानी काफी रोमांचक बन चुकी हैं और फैंस यह देखने को उत्सुक हैं कि रैंडी का अगला कदम क्या होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications