Randy Orton: 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल ही में उस सबसे बड़े लक्ष्य का खुलासा किया जो कि वो WWE में हासिल करना चाहते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह चीज़ रेसलमेनिया (WrestleMania) में जॉन सीना (John Cena) का सामना करना या टाइटल जीतना नहीं है। ऑर्टन इस शनिवार 9वीं बार मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में कम्पीट करने वाले हैं।
इसके साथ ही एपेक्स प्रिडटेर WWE में क्रिस जैरिको को पीछे छोड़ते हुए Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा अपीयरेंस देने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में Sports Illustrated के जस्टिन बैरासो को इंटरव्यू दिया। इस दौरान ऑर्टन से उनके WWE में सबसे बड़े लक्ष्य के बारे में पूछा गया।
रैंडी इस साल पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में Elimination Chamber मैच जीतने के अलावा वर्ल्ड चैंपियन बनना और जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं। हालांकि, उनका सबसे बड़ा लक्ष्य यह है कि वो अपनी रेसलिंग लाइफ को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं। वाइपर ने कहा,
"मैं Elimination Chamber मैच और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहूंगा। मैं WrestleMania में जॉन सीना का सामना करना पसंद करूंगा। हालांकि, यह मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य नहीं है। मेरा लक्ष्य रेसलिंग में एक भी पल को बर्बाद नहीं करना है। यह मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है।"
WWE सुपरस्टार Randy Orton ने Vince McMahon पर लगे आरोपों को लेकर तोड़ी चुप्पी
काफी समय पहले विंस मैकमैहन पर किए गए केस में उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। रैंडी ऑर्टन ने यह बात मानी कि उनका WWE में सफल करियर बनाने में विंस का बड़ा योगदान रहा है। हालांकि, इसके साथ ही ऑर्टन ने मैकमैहन पर लगे आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए निराशा जाहिर की। एपेक्स प्रिडटेर ने कहा,
"मुझे यह कहना होगा- अगर विंस मैकमैहन मुझे कुछ जरूरी मौके नहीं देते तो मैं आज यहां नहीं होता। हालांकि, आपने और मैंने विंस को लेकर जो बुरी चीज़ें पढ़ी या देखी है। अगर मैं इस चीज़ पर टिप्पणी करूं तो यह देखकर मुझे काफी दुख होता है।"
देखा जाए तो इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में रैंडी ऑर्टन के अलावा भी कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। यही कारण है कि अभी पक्के तौर पर यह कहना मुश्किल है कि ऑर्टन इस मुकाबले के विजेता बन पाएंगे या नहीं।