"मैं ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता था" - WWE दिग्गज Randy Orton ने इंजरी से रिकवरी के दौरान आई परेशानियों को लेकर किए कुछ बड़े खुलासे

रैंडी ऑर्टन को WWE में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी
रैंडी ऑर्टन को WWE में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी

Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की कुछ हफ्ते पहले सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 के जरिए WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी। इससे पहले रैंडी बैक इंजरी की वजह से करीब डेढ़ साल तक ब्रेक पर रहे थे। उनके लिए यह समय काफी कठिन बीता था और दिग्गज ने हाल ही में लोगन पॉल (Logan Paul) के Impaulsive पॉडकास्ट पर इंजरी से रिकवरी के दौरान आई परेशानियों को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए।

एपेक्स प्रिडटेर ने Survivor Series 2023 में हुए मेंस WarGames मैच में कोडी रोड्स की टीम की तरफ से हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में रैंडी से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और उनके रिंग में एंट्री करने के बाद बेबीफेस टीम ने जजमेंट डे पर पूरी तरह दबदबा बना लिया था। इसके बाद कोडी ने जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने Impaulsive पॉडकास्ट पर लोगन पॉल से बात करते हुए खुलासा किया-

"मैं पिछले 18 महीने कुछ मिनटों से ज्यादा खड़ा नहीं रह पाता था और इस दौरान मेरे पैरों में दर्द होता रहता था। वहीं, झुकते वक्त हर बार मुझे डिस्क स्लीपिंग हो जाती थी। प्लेन में बैठे हुए मेरे पैर सुन्न हो गए थे और मेरे पैरों में दर्द होने लगा था।"

WWE में वापसी के बाद Randy Orton SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं

रैंडी ऑर्टन Survivor Series में वापसी के बाद Raw में नज़र आए थे और इस ब्रांड में उन्होंने मैच लड़ते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि रैंडी रेड ब्रांड में ही परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इसके बाद वाइपर SmackDown में नज़र आए थे और वो ब्लडलाइन से बदला लेना चाहते थे।

यही कारण है कि वो ब्लडलाइन पर हमला करने के बाद SmackDown का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए थे। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की 15 दिसंबर को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है। यह बात तो पक्की है रोमन की वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन उनपर अटैक करके अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now