"मुझे लगा Triple H मजाक कर रहे हैं"- WWE दिग्गज ने CM Punk की धमाकेदार वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

..
WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी पर बात की
WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी पर बात की

Randy Orton & CM Punk: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक की WWE में वापसी के कारण सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट को कंपनी के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इसी शो में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने भी वापसी की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में वाइपर ने पंक की वापसी के बारे में बात की है।

पिछले साल अपने होमटाउन के सामने बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक ने लगभग एक दशक बाद स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन लगभग डेढ़ साल बाद ब्लडलाइन के कारण लगी चोट से ठीक होने के बाद मेंस WarGames मैच का हिस्सा बने थे। दोनों ही स्टार्स की वापसी को फैंस ने भी बहुत पसंद किया था। Sports Illustrated के साथ बात करते हुए रैंडी ऑर्टन ने बताया कि क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने उन्हें पंक की वापसी के बारे में शो से पहले बताया था। उन्होंने कहा,

"Survivor Series के दिन, मैं रिंग में वापसी करने वाला था। डेढ़ साल के बाद वापसी को लेकर मैं थोड़ा नर्वस था। ट्रिपल एच ने मुझसे बात करते हुए कहा, 'रैंडी, मैं आपसे कुछ सेकेंड बात करना चाहता हूं।' मैंने कहा, 'हां बोलिए, क्या हुआ?' उन्होंने मुझे कुछ चीज़ें बताई, फिर उन्होंने कहा कि सीएम पंक वापस आने वाले हैं। मुझे लगा जैसे वो मुझसे मजाक कर रहे थे। मैंने कहा, 'आप मज़ाक कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं नहीं कर रहा।'"

WWE दिग्गज Randy Orton ने LA Knight के बारे में बात की

पिछले साल एलए नाइट को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था। इसी के चलते वो मेन इवेंट सीन में भी नज़र आए थे। नाइट और रैंडी ऑर्टन भी रिंग में एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। वाइपर ने एक इंटरव्यू में नाइट की तारीफ करते हुए कहा,

"यह बोलना जल्दबाजी है, लेकिन मुझे बहुत उम्मीद है। मैं उन्हें खुश होते हुए देखना चाहता हूं और वो अपने गोल को पाने के काबिल हैं। मैं उनके सभी गोल को पूरा होते हुए देखना चाहूंगा, जब तक वो मेरे रास्ते में नहीं आ जाते। मुझे उनके काम करने में कोई भी दिक्कत नहीं है। वो कुछ अलग हैं। मुझे नहीं लगता कि मैंने फैंस को कभी ऐसा करते नहीं देखा कि किसी अनजान को उन्होंने इतना पसंद किया हो।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now