जो उन्होंने बोला, वो करके दिखाया, WWE Crown Jewel में John Cena के खिलाफ पूर्व चैंपियन की जीत के बाद दिग्गज की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

WWE
WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को हाल ही में दी शिकस्त

WWE: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में द ब्लडलाइन (The Bloodline) का दबदबा देखने को मिला। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में द ब्लडलाइन ग्रुप के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने जीत हासिल की। सोलो सिकोआ ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना (John Cena) को हराया। सोलो की जीत के बाद पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है।

Ad

WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना को सोलो सिकोआ की कठिन चुनौती का सामना करना था, लेकिन वो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सोलो ने में जॉन को डॉमिनेट करते हुए जीत हासिल की। सोलो की इस जीत पर अब पॉल हेमन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कहा,

"सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक सोलो ने जॉन सीना के साथ वही किया, जो उन्होंने कहा था।"
पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर WWE स्टार सोलो सिकोआ की तारीफ की है
पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर WWE स्टार सोलो सिकोआ की तारीफ की है

WWE सुपरस्टार John Cena ने दिए हैं रिटायरमेंट के संकेत

सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच को जॉन सीना के करियर के सबसे कठिन मैचों में से एक माना जा रहा था। फैंस को उम्मीद दी थी कि द चैम्प हर बार की तरह इस बार भी कोई करिश्मा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस मैच में सोलो सिकोआ का एक खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने द चैम्प को कई समोअन स्पाइक से हिट किया और लास्ट में पिन करके जीत हासिल की।

Ad

इस मैच में हार के बाद जॉन सीना काफी ज्यादा निराश भी दिखाई दिए। फैंस ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। वहीं, कमेंट्री के दौरान माइकल कोल ने भी इस बात को कहा था कि ये मुकाबला जॉन सीना का शायद आखिरी मैच हो सकता है। इसके अलावा खुद जॉन सीना भी अपने रिटायरमेंट का हिंट दे रहे हैं

उन्होंने सोशल मीडिया पर उस फुटबॉल मैच की फोटो को शेयर किया है, जिसमें डेविड बेकहम PSG के लिए खेलते हुए आखिरी बार मैदान में नज़र आए थे। इस मैच को लेकर जॉन सीना की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और अभी कहना मुश्किल है कि वो दोबारा WWE में कब नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications