Roman Reigns को WWE में जल्द मिलेगा 'धोखा', दिग्गज ने फेमस सुपरस्टार को लेकर बहुत बड़ा खुलासा 

दिग्गज ने कही बड़ी बात
दिग्गज ने कही बड़ी बात

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) से अभी तक खुश नजर नहीं आए। इस हफ्ते जिमी ने डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) को हराया। बैकस्टेज वो खुशी मनाने गए लेकिन हेमन और रोमन ने कुछ रिएक्ट नहीं किया। इसके बाद हेमन ने जिमी को फाइनल सैगमेंट मेंआने से भी मना कर दिया था। Sportskeeda को रेसलिंग लैजेंड डच मैंटेल ने अपना इंटरव्यू दिया। डच ने कहा कि जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ जिमी उसो हील टर्न ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिए

WWE सुपरस्टार जिमी उसो को लेकर बड़ा बयान

जिमी उसो ने कुछ महीने पहले ही WWE में वापसी की थी। इसके बाद वो रोमन रेंस से खुश नजर नहीं आए थे। कुछ हफ्ते पहले ही जिमी उसो ने रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार किया। हालांकि अभी भी दोनों के बीच टैंशन जारी है। जिमी उसो खुश नजर आ रहे हैं लेकिन रोमन रेंस उनसे अभी भी नाराज है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। डच ने अपने इस इंटरव्यू में कहा,

ये भी पढ़ें: भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के निधन से दुखी होकर शेयर किया बेहद भावुक पोस्ट

जिमी उसो इस समय जो कर रहे हैं वो सही है। इन चीजों की वजह से ही वो एक दिन सबसे बड़े हील बनेंगे। वो किसी अन्य को इसके लिए क्रेडिट नहीं दे सकते हैं। फैमिली का साथ रहना अच्छी बात हैं लेकिन रिंग में जाएंगे तो फिर ये सब चीजें वो भूल जाएंगे। मुझे लगता है कि रोमन रेंस को रिंग में उसो द्वारा कुछ ना कुछ जवाब मिलना चाहिए। अभी स्टोरीलाइन मजबूत नहीं हुई और इस समय हील टर्न लेने की जरूरत नहीं है। ये तब होगा जब मोमेंटम तैयार हो जाएगा। अगर जिमी उसो कुछ समय बाद ऐसा करते हैं तो फिर SummerSlam में नई चीज फैंस को देखने को मिलेगी। मुझे लगता है कि जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ जिमी उसो हील टर्न लेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE ने किया अनोखे मैच का ऐलान, द ग्रेट खली हुए भावकु, रोमन रेंस की होगी बहुत ही बुरी हालत?

youtube-cover

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज ने वापसी की और आने वाले समय में रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला होगा। जिमी उसो के ऊपर भी ऐज ने हमला किया था। फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा है कि जिमी उसो कुछ भी ऐसा करेंगे जिससे रेंस को दिक्कत होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now