Roman Reigns के भाई के Money in the Bank मैच नहीं जीतने पर WWE दिग्गज का फूटा गुस्सा, टॉप स्टार को चैंपियन बनाने की मांग करते हुए दिया बड़ा बयान

WWE, Rikishi, Jey Uso, Money in the Bank,
जे उसो कब जीतेंगे WWE में पहला सिंगल्स टाइटल? (Photo: WWE.com)

Rikishi Angry Reaction On Jey Uso Losing Money in the Bank Match: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) इस साल Money in the Bank लैडर मैच जीतने के बड़े दावेदार थे। हालांकि, वो यह मुकाबला जीतने में नाकाम रहे। अब इस चीज़ को लेकर उनके पिता रिकिशी (Rikishi) ने चुप्पी तोड़ते हुए गुस्सा जाहिर किया है।

Ad

जे को Raw में आने के बाद से ही काफी सफलता मिली है और वो मौजूदा समय में फैन फेवरेट सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि, वो अभी तक सिंगल्स स्टार के रूप में कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। जैसा कि हमने बताया कि मेन इवेंट जे इस साल MITB ब्रीफकेस जीतने के बड़े दावेदार थे लेकिन उनकी जगह ड्रू मैकइंटायर ने इसे हासिल किया।

WWE दिग्गज रिकिशी का अपने बेटे के यह मैच नहीं जीत पाने के बाद गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने Off the Top पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

"इससे मैं काफी नाखुश हूं। मैं जे उसो को उनके फैमिली बैकग्राउंड को देखते हुए पुश देने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं आंकड़ों के बारे में बात करूंगा, यीट मैन ने कंपनी के लिए मर्चेंडाइज की अच्छी सेल्स कराई है। वो वहां जाकर अपना काम अच्छे से करते हैं। आप उनके बाहर जाने के बाद क्राउड का रिएक्शन देख सकते हैं। उनकी परफॉर्मेंस पर भी गौर कर सकते हैं। उन्हें गुंथर का आईसी टाइटल रन खत्म करने नहीं दिया गया। क्या वो बेल्ट के बिना यीट की तरह लोकप्रिय हैं। जे की लोकप्रियता को भुनाते हुए उन्हें Money in the Bank के पोस्टर में जगह दी गई।"

उन्होंने जे उसो को चैंपियन बनाने की मांग करते हुए आगे कहा,

"जे उसो ने 17 से ज्यादा सालों तक शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ी मेहनत की। क्या आपको नहीं लगता है कि वो चैंपियन बनने के हकदार हैं? उन्हें आईसी चैंपियनशिप या कोई दूसरा टाइटल जीतने के लिए बुक करें। वो यह डिजर्व करते हैं।"
Ad

जे उसो ने WWE Raw में आने के बाद एकमात्र कौन सी टाइटल जीती थी?

जे उसो Raw में आने के बाद कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए लेकिन वो पिछले साल टैग टीम चैंपियनशिप जरूर जीतने में कामयाब रहे थे। बता दें, जे ने Fastlane 2023 में कोडी रोड्स के साथ मिलकर डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। हालांकि, बेबीफेस स्टार्स एक हफ्ते बाद ही डेमियन और फिन के खिलाफ टाइटल हार गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications