Brock Lesnar Winning Bad Decison WrestleMania 30: WWE दिग्गज टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 30) में ब्रॉक लैसनर की द अंडरटेकर पर जीत को लेकर राय दी है। उन्होंने इसको गलत फैसला बताया है। यह बात टॉमी ने एक पॉडकास्ट के दौरान कही। वैसे उन्होंने इसके अलावा भी कई चीजों का जिक्र इस पॉडकास्ट के दौरान किया और बताया कि क्या सच में ब्रॉक को यह जीत मिलनी चाहिए थी।
ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर WWE WrestleMania 30 में एक सिंगल्स मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान टेकर ने ब्रॉक को हर तरीके से हराने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए थे। इससे उलट लैसनर ने सबको चौंकाते हुए F5 देकर टेकर को हरा दिया था। यह WrestleMania के इतिहास में टेकर की पहली हार थी। फैंस इसको लेकर हैरान रह गए थे। ऐसे कई थे, जिनका मानना था कि यह विंस मैकमैहन का गलत फैसला था।
ऐसा ही कुछ विचार टॉमी ड्रीमर का भी था, जिन्होंने हाल में Busted Open Radio पॉडकास्ट में विंस के इस फैसले को गलत बताया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि आखिरकार क्यों पूर्व WWE चेयरमैन ने यह फैसला लिया होगा। यह ऐसा अंत था जो आज से दस साल पहले 2014 में हुआ था लेकिन इसका प्रभाव आज भी लोगों पर नजर आता है। टॉमी ने इसे लेकर कहा,
"मैं आज तक कहता हूं कि यह प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास का अब तक का सबसे गलत फैसला है। मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक लैसनर को भी यह उस समय चाहिए थी। द स्ट्रीक बेहद प्रसिद्ध थी और WrestleMania के लिए एक ड्रॉ का काम करती थी। अगर आप इसको देखें, तो उनमें तब भी कुछ मैच बचे हुए थे। जब आप दो नाईट में गए, तो यह एक गारंटी के साथ मेन इवेंट था, जहां आपको यह नहीं सोचना था कि आपके पास क्या है, या कौन वह अगला इंसान होगा जो कि इसको करना चाहेगा। यह कभी नहीं होता, ब्रॉक को इसकी जरूरत नहीं थी। आप इस तरीके के काम को तब किसी के लिए करते हैं, जब उसको जरूरत होती है।"
WWE दिग्गज द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर अब कहां हैं?
ब्रॉक लैसनर हाल में विवादों में शामिल हो गए थे और इसके चलते SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के साथ हुए मैच के बाद उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। वहीं द अंडरटेकर ने WrestleMania XL की नाईट 2 में उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान नजर आकर द रॉक को चोकस्लैम दिया था। हाल में यह खबरें आई थी कि ब्रॉक वापस आ सकते हैं जबकि टेकर कभी कभार रिंग से दूर होने की बात का मलाल जताते रहते हैं।