CM Punk: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में कंपनी के लिए कई सकारात्मक चीजें होती हुई दिखीं थीं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) डेढ़ साल बाद इन-रिंग एक्शन में दिखे। वहीं, सीएम पंक (CM Punk) की एंट्री ने सभी को अपनी सीट से उठने पर मजबूर कर दिया था। पंक की वापसी इस बात का साफ संकेत है कि उनके और स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के रिश्ते में सुधार हो चुका है।
Survivor Series: WarGames के ऑफ एयर होने से ठीक पहले फैंस उस समय दंग रह गए, जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक का 'Cult of Personality' थीम सॉन्ग बजने लगा। पंक ने अपने होमटाउन क्राउड की जबरदस्त चीयरिंग के बीच आलस्टेट एरीना में एंट्री की। फैंस 9 साल बाद पंक को फिर से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित थे।
अब सीएम पंक की कंपनी में वापसी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। Fightful ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि पिछले हफ्ते क्रिएटिव टीम के हेड ट्रिपल एच और पंक के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी। वेबसाइट ने बताया कि प्रोडक्शन टीम के कई मेंबर्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पंक की वापसी के पहले जो लोगो दिखाया गया था, उसके लिए ट्रिपल एच जिम्मेदार थे। उन्होंने ट्रिपल एच द्वारा पंक की वापसी के लिए बनाए गए प्लान्स का खुलासा करते हुए कहा,
"सीएम पंक ने अपने एक बहुत ज्यादा करीबी को यह बताया था कि पिछले हफ्ते उनकी और ट्रिपल एच की 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत हुई थी। WWE स्टाफ से लेकर क्रिएटिव टीम तक को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पंक बैकस्टेज एक खाली जगह से आए थे। इवेंट खत्म होने से कुछ मिनट पहले शो की कमान ट्रिपल एच ने संभाल ली थी। उन्होंने ही शो खत्म होने के पहले कॉपीराइट लोगो को दिखाने के लिए कहा था। इसके बारे में प्रोडक्शन टीम के कई मेंबर्स को भी पता नहीं था।"
WWE Survivor Series 2023 में CM Punk की वापसी के बाद मौजूदा चैंपियन का रिएक्शन हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि सैथ रॉलिंस, पंक की वापसी से बिल्कुल भी खुश नही हैं और उन्हें कंफ्रंट करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें कमेंटेंटर्स माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स संभालते हुए दिख रहे हैं।