"मैंने जॉन सीना को पछाड़ कर WWE का टॉप स्टार बनने की बहुत कोशिश की लेकिन उनसे आगे नहीं निकल पाया"

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना(John Cena) ने WWE में काफी लंबे समय तक एक फेस के रूप में काम किया और वो हमेशा टॉप सुपरस्टार रहे हैं। जॉन सीना के करियर में कर्ट एंगल(Kurt Angle) का रोल बहुत बड़ा रहा है। हाल ही में कर्ट एंगल ने खुलासा किया है कि उन्होंने जॉन सीना को पछाड़ कर टॉप सुपरस्टार बनने की बहुत कोशिश की थी। कर्ट एंगल ने ये बहुत बड़ी बात इस बार कही है क्योंकि वो भी दिग्गजों की लिस्ट में आते हैं।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

जॉन सीना को लेकर दिग्गज कर्ट एंगल ने दिया बड़ा बयान

जॉन सीना ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब उनकी फ्यूड कर्ट एंगल के साथ हुई थी। कर्ट एंगल के कंपनी से जाने से पहले दोनों के बीच काफी मैच हुए थे। Highspots Virtual Gimmick Table को हाल ही में कर्ट एंगल ने अपना इंटरव्यू दिया और जॉन सीना की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

जॉन सीना बहुत ही स्पेशल गॉय हैं। उनके पास सभी टूल्स हैं। सभी जानते हैं कि उन्होंने किस तरह रेसलिंग की शुरूआत की और जिस तरह वो नजर आते थे। मुझे पता था कि वो एक दिन जरूर WWE के टॉप सुपरस्टार बनेंगे। मैंने उन्हें हराने के लिए बहुत कोशिश की ताकि मैं टॉप सुपरस्टार बन जाऊं। लेकिन ये चीज कार्ड में नहीं थी। और ना ही कभी हो पाया क्योंकि जॉन हमेशा मुझसे आगे रहे। WWE ने जॉन सीना को शानदार पुश दिया और इसका फायदा उन्होंने भी उठाया। मुझे जॉन सीना के ऊपर बहुत गर्व होता है। उनका करियर 15 साल तक लगातार शानदार रहा हैं। जॉन सीना मेरे लिए ऑल टाइम सबसे महान सुपरस्टार हैं क्योंकि उन्होंने जो किया है वो कोई नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद

कर्ट एंगल और जॉन सीना का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बडा़ नाम रहा हैं। कर्ट एंगल ने रेसलिंस से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन जॉन सीना अभी भी पार्ट टाइम का रोल निभा रहे हैं। जॉन सीना और कर्ट एंगल का रेसलिंग करियर लगभग एक समान ही रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links