WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में WWE ने कैमरा कट्स का बहुत तेजी से इस्तेमाल किया था और इसकी वजह से लांस स्टोर्म(Lance Storm) को बहुत दिक्त हुई थी। लांस स्टोर्म ने इस बात का खुलासा किया और कहा की मेन इवेंट मैच के दौरान इस वजह से उन्होंने टीवी बंद कर दिया था। लांस स्टोर्म एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा कंपनी के बारे में पॉजिटिव चीजें बोलते हैं लेकिन इस बार वो WWE पर गुस्सा हो गए।यह भी पढ़े: फेमस WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कंपनी से एक बार लगभग उनकी छुट्टी होने वाली थीWWE दिग्गज ने WrestleMania 37 के दूसरे दिन मेन इवेंट को लेकर किया बड़ा खुलासाWWE WrestleMania 37 के दूसरे दिन मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। लांस स्टोर्म ने बताया कि इस दौरान उन्होंने टीवी बंद कर दिया था। इस WWE दिग्गज ने कहा कि वो कैमरा कट्स और कैमरा के ज्यादा हिलने की वजह से परेशान हो गए थे और उन्हें चक्कर जैसा आ रहा था।यह भी पढ़े: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिशLegit had to turn off the Main Event. Was loving the match but I get dizzy headaches from all the camera cuts and shaking. I can’t watch it. 😡— Lance Storm (@LanceStorm) April 12, 2021एक फैन ने भी इस बात का समर्थन किया और कहा कि कुछ ज्यादा ही कैमरा हिल रहा था। लांस स्टोर्म ने इसके बात वो पल भी बताए जब ऐसा हुआ था।When Edge was bouncing Roman from barricade to apron back and forth it was bad then after then double submission I couldn’t take it— Lance Storm (@LanceStorm) April 12, 2021WWE पीपीवी और टीवी शोज में बहुत बार ऐसा हुआ है और फैंस ने हमेशा नाराजगी भी जताई है। प्रोडक्ट को लेकर फैंस ने शिकायत भी की लेकिन इस चीज को अभी तक सही नहीं किया गया। फैंस के अलावा कई दिग्गजों ने भी इस चीज को लेकर हमेशा शिकायत थी। पूर्व Raw जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने भी पहले इस चीज को लेकर टिप्पणी दी थी।यह भी पढ़े: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसइस मेगा इवेंट के दूसरे दिन मेन इवेंट में रोमन रेंस ने जीत हासिल की। ऐज और डेनियल ब्रायन को एक साथ पिन कर रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कैमरा की गलती हमेशा की तरह इस बार भी बड़े पीपीवी में नजर आई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।