WWE Legend On Damian Priest Booking: पूर्व WWE मैनेजर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने इस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कंपनी अपनी बुकिंग से प्रीस्ट को बेवकूफ बना रही है। ये बड़ी बात उन्होंने कही है।
डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड की शुरूआत मैकइंटायर ने की। इस सैगमेंट में प्रीस्ट भी अपने साथियों के साथ नज़र आए। प्रीस्ट ने ही बताया कि ड्रू और फिन बैलर के बीच मैच होगा।
मैच में शर्त थी कि अगर बैलर हार जाएंगे तो Clash at the Castle में होने वाले टाइटल मैच में जजमेंट डे की दखलअंदाजी नहीं रहेगी। प्रीस्ट को बैकस्टेज सैगमेंट में भी दिखाया गया था। जिसमें उन्होंने जानकारी लेना चाही कि डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के बीच क्या चल रहा है।
Sportskeeda Wrestling Legion of RAW में विंस रूसो ने कहा कि बैकस्टेज दिखाई गई चीजों से प्रीस्ट की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव टीम बैकस्टेज सैगमेंट के द्वारा प्रीस्ट को मूर्ख बना रही है। विंस के अनुसार,
ये क्लबहाउस स्किट्स बहुत ही बेकार है। वास्तव में क्या बुरा है इसके बारे में यहां बताया गया है। क्लबहाउस स्किट्स के बारे में ये सबसे बुरी बात है। वो सच में डेमियन प्रीस्ट को एक बेवूकफ की तरह दिखाना शुरू कर रहे हैं। क्लब हाउस की ये चीजें, हर हफ्ते एक ही चीज, हर हफ्ते एक ही डायलॉग। ये सच में प्रीस्ट को मूर्ख बना रहे हैं।
क्या WWE Clash at the Castle में डेमियन प्रीस्ट की जीत होगी?
WWE Clash at the Castle के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस शो में डेमियन प्रीस्ट अपने टाइटल को ड्रू के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बड़ी बात है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन ड्रू की होम कंट्री स्कॉटलैंड में हो रहा है। वहां पर उन्हें तगड़ा समर्थन मिलेगा। पूरा मोमेंटम इस बार उनके साथ है। कहा जा रहा है कि वो इस बार नए चैंपियन बन जाएंगे। अब देखना होगा कि डेमियन अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं।