CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने हाल ही में WWE में करीब एक दशक के बाद वापसी की है। इसी बीच पूर्व WWE स्टार बुली रे ( Bully Ray) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक साथ रिंग में आ जाते हैं, तो ये इस मेगा इवेंट का अब तक का सबसे यादगार पल होगा।
इस हफ्ते Busted Open podcast के दौरान बुली रे ने कहा कि अब जब सीएम पंक वापस आ गए हैं, तो इस बात की उम्मीद है कि पंक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर साथ में एक समय रिंग में आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 सालों में पॉल हेमन द्वारा मैनेज किए गए ये तीन सबसे बड़े स्टार हैं, ऐसे में अगर ये एक साथ रिंग में आते हैं, तो ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा,
"मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मेरे पास एक खास मोमेंट का प्लान है। हम हमेशा ही WrestleMania मोमेंट्स की बात करते हैं, लेकिन एक ऐसा पल भी है, जो मैं WWE रिंग में एक दिन देखना चाहूंगा। मैं रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक को एक साथ में रिंग में देखना चाहता हूं, जिसमें बीच में पॉल हेमन खड़े रहें। ये क्या ही स्टोरी होगी! ये शानदार पल होगा, जब पॉल हेमन के द्वारा पिछले 20 सालों में मैनेज किए गए तीन सबसे बड़े स्टार एक साथ, एक ही समय में, एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे।"
WWE Survivor Series 2023 में CM Punk ने किया था रिटर्न
सीएम पंक ने Survivor Series 2023 इवेंट में WarGames मैच के बाद रिटर्न किया था। उन्होंने कंपनी में अपना आखिरी मुकाबला 9 साल पहले 2014 में लड़ा था। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन 26 जनवरी 2014 को Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में रंबल मैच का हिस्सा बने थे। इस मैच में उनकी एंट्री पहले स्टार के रूप में हुई थी। उन्होंने इस मैच में तीन स्टार्स को एलिमिनेट किया था। अंत में केन ने इस मैच में एंट्री करते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
पंक ने कंपनी में अपना आखिरी मैच बिली गन के खिलाफ जीता था। ये मैच Royal Rumble 2014 से पहले Raw में हुआ था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें फ्यूचर में बुक करता है।