रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में कई पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स और WWE हॉल ऑफ फेमर्स की वापसी देखी गई। RAW में दिग्गज सुपरस्टार्स अलग-अलग दिलचस्प सैगमेंट्स में नजर आए।इसी बीच द बूगीमैन और टॉरी विल्सन ने आर-ट्रुथ को एंजल गार्ज़ा को हराने में मदद की, जिससे वो दोबारा WWE 24/7 चैंपियन बन गए हैं।WE HAVE A NEW #247CHAMPION!@RonKillings #WWERaw pic.twitter.com/A69PW16DbK— WWE (@WWE) January 5, 2021गार्ज़ा को पिन करने के बाद अब आर-ट्रुथ रिकॉर्ड 46वीं बार WWE 24/7 चैंपियन बन गए हैं। इससे पहले गार्ज़ा ने TikTok न्यू ईअर पार्टी में ट्रुथ को पिन कर चैंपियनशिप अपने नाम की थी।ये भी पढ़ें: WWE की सबसे खतरनाक टीम ने गोल्डबर्ग का बुरा हाल करने की दी धमकीWWE लैजेंड्स ने एंजल गार्ज़ा को RAW में झांसा दियाRAW में बैकस्टेज टॉरी विल्सन, निकी क्रॉस से बातें कर रही थीं उसी दौरान एंजल गर्ज़ा, विल्सन के लिए गुलाब का फूल लेकर आए।विल्सन ने गार्ज़ा से कहा कि वो अभी व्यस्त हैं और कार्डी बी, आरियाना ग्रांडे, काइली जेनर पर अपनी किस्मत आजमाने की सलाह दी। इन सेलिब्रिटीज़ को विल्सन ने ही बैकस्टेज पर आमंत्रित किया था।.@AngelGarzaWwe has a 🌹 for @iamcardib!#WWERaw pic.twitter.com/1y8RFzMYyA— WWE (@WWE) January 5, 2021टॉरी ने कार्डी बी से मिलने की बात कहकर गार्ज़ा को उस कमरे में भेज दिया, जहां अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था। उन्हें कार्डी बी तो नहीं मिलीं, लेकिन बूगीमैन ने जरूर डराया। इससे ये स्पष्ट हो चला था कि विल्सन ने 24/7 चैंपियन को धोखा दिया है।ये भी पढ़ें: RAW में नजर आए सभी दिग्गज सुपरस्टार्स की लिस्ट, दिग्गजों की हुई बेइज्जतीधोखे का अहसास होते ही गार्ज़ा कमरे से भागने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन मौके की तलाश में खड़े आर-ट्रुथ ने उनपर पीछे से हमला कर दिया।इससे पहले गार्ज़ा को अहसास हो पाता कि उनके साथ क्या होने वाला है ट्रुथ ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन किया और रिकॉर्ड 46वीं बार WWE 24/7 चैंपियन बने।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।