WWE Live Event Results: WWE ने 26 दिसंबर को न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक MSG में लाइव इवेंट का आयोजन किया, जिसमें ज्यादातर रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 4 मैच चैंपियनशिप के लिए भी थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप इस शो में डिफेंड हुई। सीएम पंक, सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। आइए, नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या हुआ।MSG में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार के बीच मैच देखने को मिला। मेगास्टार ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की। -) न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स ने सिंगल्स मैच में अल्फा अकादमी के ओटिस को मात दी।-) ब्रॉन ब्रेकर और सैमी ज़ेन के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए 2 ऑउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। ज़ेन ने पहले फॉल हासिल किया, लेकिन फिर ब्रॉक ने स्पीयर और फ्रैंकेनस्टेनर की मदद से लगातार दो फॉल्स हासिल करते हुए यह मैच जीत लिया। असली ब्लडलाइन मेंबर को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।-) सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को मिला। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने जजमेंट डे मेंबर को हराया।-) सीएम पंक और लुडविग काइजर का मैच हुआ, जिसे अंत में बेस्ट इन द वर्ल्ड ने जीता।-) Wyatt Sick6 के एरिक रोवन, जो गेसी, डेक्स्टर लूमिस और निकी क्रॉस ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में फाइनल टेस्टामेंट के कैरियन क्रॉस, एकम, रेज़ार और स्कार्लेट को हराया।-) WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन को इयो स्काई ने चुनौती दी। मॉर्गन ने जीत दर्ज करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।-) गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। रिंग जनरल ने खतरनाक मैच जीतते हुए टाइटल रिटेन किया। इस मुकाबले के बाद लुडविग काइजर और डॉमिनिक ने डेमियन पर अटैक किया, लेकिन सीएम पंक ने टॉवल पहनकर एंट्री करते हुए प्रीस्ट को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 26 दिसंबर को MSG में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)