रैड ब्रांड का धमाकेदार लाइव इवेंट इस बार इटली के बोलोगना में हुआ। इस लाइव इवेंट में रेड ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे। सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर्स ने फैंस को अच्छे मैच दिए।ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यहां अपना मैच लड़ा और तीन सुपरस्टार्स को पीटा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस पर एक बार फिर डीन एंब्रोज ने हमला किया। इन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस लाइव इवेंट में कई चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। रोंडा राउजी ने भी निकी बैला के खिलाफ अपना रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड किया। इस अलावा टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखा गया। रॉ-स्मैकडाउन और पीपीवी को फैंस टीवी पर देख सकते हैं लेकिन लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं। इसलिए लिए हमारी कोशिश रहती है कि सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स अापके लिए लेकर आते रहे। लाइव इवेंट में लाइट्स और रौनक थोड़ी कम होती है।चलिए नजर डालते हैं बोलोगना में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को हराया।इलायस ने जिंदर महल को दी मात।नटालिया, बेली, साशा बैंक्स, एंबर मून ने रूबी रॉयट,लिव मोर्गन, टमिना और मिक्की जेम्स को दी मातऑथर्स ऑफ पेन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए बॉबी रूड और चैड गेबल को हरायासैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए डीन एंब्रोज को हराया।बी टीम, नो वे जोस, टायलर ब्रिज ने एसेंसन, मोजो राउली और कर्ट हकिंस को मात दी।रोंडा राउजी ने निकी बैला को हराकर अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की।ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैकइंटायर और जिगलर को हराया। कॉर्बिन ने फिर इस मैच को 3 ऑन 1 कर दिया। कॉर्बिन ने इसके बाद वन ऑन वन मैच का एलान कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिर बैरन कॉर्बिन को हराया।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करेंCurt Hawkins loses against Zack Ryder and Titus O Neil #WWEBologna @WWE @WWE_Ufficiale pic.twitter.com/h6EeQUCUiw— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018Tyler Breeze B team and No Way Jose win with a perfectplex @WWE #WWEBologna @WWE_Ufficiale pic.twitter.com/iZ4xMQsbu6— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018Dean Ambrose did a low blow and so @WWERollins wins and is still the wwe intercontinental champion @WWE #WWEBologna @WWE_Ufficiale pic.twitter.com/DGYqHleuPI— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018And even AOP win by pinfall to retain the Raw Tag Team Championship #WWEBologna @WWE @WWE_Ufficiale pic.twitter.com/EVTE2ya4IJ— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018Sharpshooter by Natalya and Liv Morgan taps out #WWEBologna @WWE @WWE_Ufficiale pic.twitter.com/Q0cXaaGF0A— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018WalkWithElias@IAmEliasWWE #WWEBologna @WWE pic.twitter.com/TjBAXsqZPV— Paola Brillanti (@Piccolo_Crab_92) November 9, 2018