WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार शिकागो में हुआ। वायट फैमिली एक बार फिर एक साथ होती नजर आ रही है। ब्रे वायट ने वापसी की है और वो लगातार लाइव इवेंट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज की दुश्मनी फैंस को देखने को मिल रही है। इस लाइव इवेंट में लगभग सभी रॉ के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। स्ट्रोमैन ने मैच तो नहीं लड़ा लेकिन उनकी मौजूदगी ही फैंस के लिए काफी थी।चलिए नजर डालते हैं शिकागो में हुए लाइव इवेंट्स के परिणामों पर--फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराया।-अपोलो क्रूज ने बैटल रॉयल को जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश की, क्रूज ने आखिरी में जिंदर महल को रिंग से एलिमिनेट किया।-नाया जैक्स ने एंबर मून को हराया।-रॉ टैग टीम चैंपियंस चैड गेबल और बॉबी रुड ने द रिवाइवल और ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा और टाइटल को डिफेंड किया।-नटालिया, साशा बैंक्स और बेली ने रुबी रॉयट, साराह लोगन और डैना ब्रूक को हराया।-ब्रे वायट ने अब लाइव इवेंट के साथ रिंग में वापसी की है। ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन का नो डिसक्वालीफिकेशन मैच हुआ जिसको ब्रे ने जीत लिया। इससे पहले स्ट्रोमैन रिंग थे और रिंग अनाउंसर जोजो ने कॉर्बिन का विरोधी एलान किया था, उस दौरान स्ट्रोमैन रिंग में थे। कयास लगाया जा रहा है कि वायट फैमिली फिर से बनने वाली है।-बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच इलाय,स को हराया।WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस को स्टील केज मैच में हराया। मैच से पहले एम्ब्रोज ने एक हील प्रोमो दिया था। एक वक्त मैच पर कॉर्बिन बीच में आए लेकिन रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम दिया। हालांकि रॉलिंस ने एम्ब्रोज को सुपरकिक मारी और डीन बाहर जा गिर गए जिसके कारण वो जीते ।#WWEChicago @FinnBalor pic.twitter.com/nPHrvxNgG5— Diego (@diegp77) December 30, 2018Whatever happened with Bayley doesn’t seem serious. They’re jokin around about it & Sasha starts carrying her around #WWEChicago pic.twitter.com/vddD1wXoBI— SLUGS NOT HUGS 👊 (@BayleyPromoWWE) December 30, 2018BRAY WYATT RETURNS, run! #WWEChicago @UnitedCenter pic.twitter.com/j2v7OUUhiR— WrestleZone on Mandatory (@WRESTLEZONEcom) December 30, 2018Get WWE News in Hindi Here