WWE रॉ का लाइव इवेंट लेटिन अमेरिकी देश चिली के सेंटियागो शहर में हुआ। इस रॉ के लगभग सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस का मनोरंजन किया।-ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर और डॉल्फ जिगलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। मैकइंटायर ने जिगलर को क्लेमोर किक मारकर मैच जीता।-नटालिया ने रूबी रायट को बाहर आकर मैच लड़ने की चुनौती दी। रायट स्क्वॉड ने आकर नटालिया को घेर लिया। डैना ब्रूक और मिकी जेम्स भी नटालिया के खिलाफ रिंग में आ गईं। नटालिया को बचाने के लिए एंबर मून और बेली बाहर आईं। नटालिया ने साराह लोगन को टेबल पर स्पलैश मारा।-WWE क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी ने ग्रैन मैटेलिक के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। मैच के बाद एंड्राडे सिएन अल्मास ने मैटेलिक पर हमला किया।-रे मिस्टीरियो ने एंड्राडे सिएन अल्मास को हराया। मैच के वक्त फैंस एडी गुरेरो का नाम ले रहे थे। रे मिस्टीरियो ने अपनी जीत एडी गुरेरो को समर्पित की।-इलायस ने बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन को हैंडीकैप मैच में हराया। मैच इलायस और कॉर्बिन के बीच शुरु हुआ था, लेकिन कॉर्बिन ने बीच में ही मैच के नियम बदल दिए। अपोलो क्रूज ने आकर इलायस की मदद की और उन्होंने जीत हासिल की।-हीथ स्लेटर, टाइटस ओ'नील, नो वे होज़े और अपोलो क्रूज़ ने मिलकर रायनो, जिंदर महल, स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को हराया। मैच के बाद कर्ट हॉकिंस ने आकर अपोलो क्रूज़ को मैच के लिए चैलेंज किया।-अपोलो क्रूज ने कर्ट हॉकिंस को एकतरफा मैच में पराजित किया।-रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने नाया जैक्स और टैमिना स्नूका को हैंडीकैप मैच में पराजित किया। मैच पहले रोंडा और नाया के बीच शुरु हुआ था, लेकिन टैमिना की दखल के कारण मैच डिसक्वालीफिकेशन से खत्म हुआ। रोंडा राउज़ी इस तरह से मैच नहीं जीतना चाहती थी, इसलिए उन्होंने हैंडीकैप मैच की मांग रखी।-मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का आमना-सामना हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।The @WWEUniverse in #WWESantiago was PUMPED to see Superstars like @reymysterio @RondaRousey @WWERollins @FinnBalor & many more in action! https://t.co/UmuPTQf1TR— WWE (@WWE) December 6, 2018#WWESantiago #deanambrose more of heel dean. pic.twitter.com/odW7tturit— danny 🌙 (@beckybellaszsr) December 7, 2018Dean at #WWESantiago yesterday. I want to post everything. pic.twitter.com/TP3bczBRVv— danny 🌙 (@beckybellaszsr) December 7, 2018El Canadian destroyer de @reymysterio a @AndradeCienWWE en #WWESantiago (video de @JobberDelPueblo) pic.twitter.com/kYsJnw1Zn1— Lucha #TeamHeel (@LuchaTeamHeelCL) December 6, 2018