WWE Mixed Match Challenge रिजल्ट्स: 30 अक्टूबर, 2018

Enter caption

WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 7 हफ्तों से जारी है। पिछले सीज़न को असुका और द मिज़ की जोड़ी ने इसी साल जीता था। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का आयोजन 6 महीने पहले ही किया गया था।

इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के बाद टूर्नामेंट में 2 मैच देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एंबर मून की जोड़ी का सामना जिंदर महल और एलिसा फॉक्स के साथ हुआ। वहीं दूसरे मैच में एजे स्टाइल्स और शार्लेट फ्लेयर की जोड़ी ने मिलकर रुसेव और लाना का सामना किया।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

इस टूर्नामेंट के 2 मैचों का आयोजन स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद किया गया था। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट को टीवी या WWE नेटवर्क की बजाय 'फेसबुक वॉच' (फेसबुक की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंबर मून vs जिंदर महल, एलिसा फॉक्स (रिंग साइड पर सुनील और समीर सिंह मौजूद)

इस हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एंबर मून ने मिलकर पिन फॉल के जरिए सुनील और समीर सिंह को हराया। मैच के दौरान सुनील-समीर ने जिंदर को बचाने की कोशिश की। तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके पीछे भागने लगे। एंबर मून रिंग के अंदर से सुनील और समीर सिंह के ऊपर कूद गईं।

youtube-cover

एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर vs रुसेव, लाना

दूसरे मिक्स्ड मैच में एजे स्टाइल्स और शार्लेट ने रुसेव और लाना के खिलाफ जीत दर्ज की। मैच के दौरान लाना-शार्लेट और एजे स्टाइल्स-रुसेव ने एक दूसरे को 'चॉप' मारा। मैच में रुसेव, रिक फ्लेयर की नकल करते हुए भी दिखे।

youtube-cover

खास बात ये रही है एजे-शार्लेट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंबर मून की जोड़ी इस टूर्नामेंट में 3-3 मुकाबले जीत चुकी है। अब अगले हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामें में आर ट्रुथ-कार्मेला का सामना नेओमी, जिमी उसो के साथ और वहीं फिन बैलर, बेली का सामना बॉबी लैश्ले और मिकी जेम्स के साथ होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now