रेसलमेनिया के बाद हुआ WWE का पहला पीपीवी मनी इन द बैंक अब खत्म हो चुका है। यह काफी शानदार पे-पर-व्यू रहा, जिसमें काफी देखने को मिला। शो में मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसमें 4 चैंपियनशिप मैच भी थे। पूरे पीपीवी में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला, लेकिन सभी मैच काफी शानदार थे।
यह भी पढ़ें: ओटिस ने जीता मेंस मनी इन द बैंक मैच
मेन इवेंट में मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक मैच देखने को मिला। इस मैच को जीतने वाले दोनों ही सुपरस्टार्स चौंकाने वाले रहे, लेकिन यह मैच काफी अच्छे थे। इसके अलावा विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन, पॉल हेमन भी इस मैच में अलग-अलग मौकों पर शामिल हुए।
आइए नजर डालते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) न्यू डे ने फॉरगॉटन सन्स, लूचा हाउस पार्टी और द मिज& जॉन मॉरिसन को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
1 / 7
NEXT