रैसलमेनिया 35 के बाद WWE का पहला पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक होगा। मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू को WWE में काफी अहमियत दी जाती है क्योंकि इसमें कोई भी सुपरस्टार MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतकर भविष्य में WWE चैंपियन/यूनिवर्सल चैंपियन/विमेंस चैंपियन बन सकता है।
मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का सामना एजे स्टाइल्स के साथ होगा। 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स सुपरस्टार शेक-अप के बाद स्मैकडाउन से रॉ में आए। रॉ में आते ही एजे ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें स्मैकडाउन का सबसे बड़ा रैसलर माना जाता था। एजे स्टाइल्स ने 22 अप्रैल को हुई रॉ के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन को हराया और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने।
वहीं 'बैकी 2 बेल्ट्स' के नाम से मशहूर हो रहीं बैकी लिंच, मनी इन द बैंक में लेसी इवांस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। हालांकि इस मैच में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप दांव पर नहीं होगी।
WWE मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू का आयोजन 19 मई (भारत में 20 मई) को कनेक्टिकट के XL सेंटर में होगा। मनी इन द बैंक लैडर मैच में रिंग के ऊपर की तरफ करीब 15 फुट की ऊंचाई पर MITB ब्रीफकेस लटका दिया जाता है। मैंस और विमेंस रैसलर के अलग-अलग लैडर मैचों का आयोजन होता है और जीतने वाला सुपरस्टार WWE टाइटल के लिए, 365 दिनों में कभी भी कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर चैंपियनशिप मैच हासिल कर सकता है। कई सारे सुपरस्टार उसी रात ब्रीफकेस को कैश-इन कर देते हैं।
WWE मनी इन द बैंक 2019 का अब तक का मैच कार्ड
-सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-बैकी लिंच (चैंपियन) vs लेसी इवांस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-बैकी लिंच (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-रोमन रेंस vs इलायस (सिंगल्स मैच)
-द मिज़ vs शेन मैकमैहन (स्टील केज मैच)
-मनी इन द बैंक लैडर मैच
-विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच
-कोफी किंग्सटन vs केविन ओवेंस (WWE चैंपियनशिप मैच)
-समोआ जो vs रे मिस्टीरियो (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)
-डेनियल ब्रायन, एरिक रोवन vs द उसोज (स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप)
-टोनी नीस vs आरिया डेवारी (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं