रेसलमेनिया के एक सफल शो के बाद अब WWE का सारा ध्यान मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी को सफल बनाने पर है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 10 मई(भारत में 11 मई) को होने वाला है़। इस कठिन परिस्थिति में भी WWE ने अपने शो को जारी रखा है, वहीं क्रिएटिव टीम ने भी इस दौरान फैंस को आने वाले शो के प्रति उत्साहित रखने की पूरी कोशिश की है।
यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका ट्रिपल एच को रिटायर होने से पहले जरूर सामना करना चाहिए
दो मनी इन द बैंक लैडर मैचों के अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर भी सभी फैंस की निगाहें हैं और आपको बता दें, मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman), ब्रे वायट के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। देखा जाए तो, अब तक इस मैच का बिल्ड-अप शानदार रहा है, अब देखना यह है कि किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होने वाली है। इस आर्टिकल में हम ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट(Bray Wyatt) के बीच होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।
5.WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त होगा
WWE ने काफी जल्दीबाजी में ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया चैलेंजर बनाया था और इस वक्त ये दोनों ही सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते इसलिए संभावना है कि यह मैच डिसक्वालिफिकेशन या नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हो सकता है। इस मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को नुकसान होने से बचा सकती है।वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जिस तरह का इतिहास रहा है, यह देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फ्यूड अभी काफी लंबी चलने वाली है।