डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money In The Bank) आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। ये WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद का सबसे अच्छा शो नहीं था लेकिन कंपनी के प्रयास को दरकिनार नहीं किया जा सकता। इस शो के दौरान WWE मेंस और विमेंस लैडर मैच साथ में हुए और उससे ये तय है कि दोनों विजेताओं को जल्द ही चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। ये हाल में हुए किसी भी शो में सबसे छोटा शो था क्योंकि ये सिर्फ ढ़ाई घंटे का था। इस बीच कंपनी ने बिना कुछ कहे भी इशारों में काफी जानकारी दी और आर्टिकल में हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं:WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन अब भी आजाद नहीं हैंThe past did not come back to bite @BraunStrowman tonight. #MITB pic.twitter.com/jU0ztziii8— WWE (@WWE) May 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने मैच के दौरान वही काले भेड़ वाला मास्क लगाया जो वो उस समय लगाते थे जब वो WWE में वायट फैमिली का हिस्सा थे। इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने मास्क और टीशर्ट को फाड़ दिया और अपने विरोधी और पूर्व वायट फैमिली मेंबर ब्रे वायट (Bray Wyatt) पर जीत दर्ज की। ये जीत शानदार थी लेकिन इसके बाद वायट को द फीन्ड से जुड़ी झलकियाँ दिखने लगीं। ये इस बात का सबूत है कि ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। बैकलैश में इनका सामना द फीन्ड से हो सकता है और उसमें वो अपना टाइटल और रेन दोनों खो देंगे।WWE ने ओटिस के जरिए एक ट्विस्ट प्रदान किया🎵 Well I don't know, I don't know, I don't know why,I Believe, I Believe, I Believe in the Truth from inside,Ohhh YEAAA, Ohhh YEAAA, I Said OHHH YEAAA from me#WATCHyourTOEZ Well I'll take my time as I DRIFT and DOZ 🎵#BlueCollarSolid pic.twitter.com/M23cZfCrqL— OTIS (Dozer) (@otiswwe) May 11, 2020ओटिस (Otis) WWE के एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें फरवरी से पुश मिलना शुरू हुआ और वो रेसलमेनिया में डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) की हार और मैंडी रोज़ (Mandy Rose) के साथ प्यार वाली कहानी के साथ खत्म हुआ। इसके बाद ओटिस ने खुद ने खुद को साबित किया और WWE मनी इन द बैंक में कंपनी ने ये साबित किया कि वो कभी भी किसी के भी पक्ष में कहानी को पलट सकती है। ये मुमकिन है कि वो टैग टीम टाइटल के लिए इसे कैश इन करे।