इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ लंदन, इंग्लैंड में पहले से शूट कर ली गई थी। ये शो मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू से पहले का आखिरी शो था और पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी अच्छा भी था।इस शो में कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स दिखे और इसके साथ मनी इन द बैंक के कार्ड में बड़ा बदलाव भी हुआ। पिछले हफ्ते रिकोशे ने भी लैडर मैच में बने रहने के लिए रॉबर्ट रूड को हराया था। हालाँकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसा करने के कामयाब नहीं रहे।ये भी पढ़े: 5 बड़े कारण क्यों WrestleMania 36 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs डीन एम्ब्रोज vs सैथ रॉलिंस के बीच मैच होना चाहिएस्ट्रोमैन ने कुछ दिनों पहले सैमी जेन को कचड़े के डिब्बे में फेंका था और इस वजह से उन्होंने स्ट्रोमैन को मनी इन द बैंक से हटाने की मांग शेन मैकमैहन से की। इसके बाद इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच हुआ और इस मैच को स्ट्रोमैन बड़ी ही आसानी से जीत जाते लेकिन तभी बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर की एंट्री होती है जो आते ही स्ट्रोमैन पर हमला कर देते हैं और उनकी हार का कारण भी बनते हैं। सैमी ने इस मैच में स्ट्रोमैन को पिन करके हराया और अब वह मनी इन द बैंक के लैडर मैच में लड़ेंगे।.@SamiZayn is now heading to #MITB......but at what co$t? #RAW #FallsCountAnywhere @BraunStrowman pic.twitter.com/ctGQlmpx9S— WWE Universe (@WWEUniverse) May 14, 2019पिछले साल के मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस को मॉन्स्टर अमंग मेन ने ही जीता था लेकिन लैसनर के कारण वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश इन नहीं कर पाए थे। ऐसा भी हो सकता है कि WWE ने इस बार स्ट्रोमैन की हार होने से बचाने के लिए उन्हें इस लैडर मैच से हटाया हो।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।