2) एलिस्टर ब्लैक
पिछले कुछ महीनों में पॉल हेमन (Paul Heyman) लगातार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) को पुश देते आ रहे हैं और वो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के हकदार भी हैं। इससे वो बेहद आसानी से वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।
एक तरफ उन्हें पॉल का साथ मिल रहा है और फैंस से भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है, इसलिए इस मैच में वो जीत के प्रबल दावेदार हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े फैसले जो WWE साल 2020 में ले सकती है
1) एजे स्टाइल्स ने WWE मनी इन द बैंक जीतने का दावा किया है
रेसलमेनिया 36 में उन्होंने अंडरटेकर (Undertaker) के साथ धमाकेदार मैच लड़ा था और निःसंदेह एजे स्टाइल्स (AJ Styles) मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
क्योंकि ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के जाने से उनके चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने के दरवाजे खुल गए हैं। टैग डिविजन और मिड-कार्ड डिविजन से बाहर निकलने का ये उनके पास सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक लैडर मैच के 5 मोमेंट्स जब सुपरस्टार्स ने नहीं की अपनी जान की परवाह