Money in the bank लैडर मैच के 5 मोमेंट्स जब सुपरस्टार्स ने अपनी जान की परवाह नहीं की

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच साल 2005 में लड़ा गया था जिसमें ऐज विजयी साबित हुए थे। ऐज और सीएम पंक ही केवल ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने 2 बार ब्रीफ़केस को अपने नाम किया है।

Ad

पिछले डेढ़ दशक से इस मैच की एक खासियत ये रही है कि इसमें हार्डकोर रेसलिंग देखी जाती रही है। लैडर के ऊपर से छलांग मारने में भी रेसलर्स हिचकते नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम MITB लैडर मैच के ऐसे मोमेंट्स आपके सामने रखने वाले हैं, जब सुपरस्टार्स ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास का अकेला सुपरस्टार जिसने लगातार 2 मनी इन द बैंक लैडर मैच जीते

# 57 साल के रिक फ्लेयर को लगा सुपरप्लेक्स- रेसलमेनिया 22

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया 22 में हुए मैच में रॉब वैन डैम, रिक फ्लेयर, बॉबी लैश्ले, फिनले, मैट हार्डी और शेल्टन बेंजामिन आमने-सामने आए थे। इसी मैच में एक ऐसा मोमेंट भी आया जब मैट हार्डी ने 57 वर्षीय रिक फ्लेयर को लैडर के ऊपर से सुपरप्लेक्स लगाया था। अगर उस मूव में थोड़ी भी चूक होती तो फ्लेयर को काफी गंभीर चोट आ सकती थी।

# शेल्टन बेंजामिन को देख फैंस की आँखें फटी की फटी रह गईं- रेसलमेनिया 24

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया 24 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में कई फुट की ऊंचाई से उन्हें नीचे धकेल दिया गया था। वो रिंग से बाहर रखी लैडर पर कमर के बल जा गिरे जिससे लैडर भी टूट गई थी। बेंजामिन के इस मूव को देख एरीना में मौजूद हजारों फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई थीं।

# सैथ रॉलिंस- 2014

youtube-cover
Ad

साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत दर्ज की थी। लेकिन मैच के दौरान लैडर के ऊपर से कोफी किंग्सटन ने उन्हें रोप्स पर रखी लैडर पर गिरा दिया था। इसका प्रभाव इतना रहा कि रॉलिंस लैडर पर 1 नहीं बल्कि 2 बार उछलकर नीचे गिरे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# कोफी किंग्सटन का लैडर के ऊपर से बूम ड्रॉप

youtube-cover
Ad

अपने करियर के शुरुआती दिनों में कोफी किंग्सटन बूम ड्रॉप का काफी प्रयोग किया करते थे और इसी मूव के कारण वो WWE यूनिवर्स के लोकप्रिय और चहेते सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे।

साल 2010 में उन्होंने एनाउंस टेबल पर क्षतिग्रस्त पड़े ड्रू मैकइंटायर पर लैडर के ऊपर से ही बूम ड्रॉप लगाया था। इसके काफी देर तक ये दोनों अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें: 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत दर्ज कर सकती हैं

# जैफ हार्डी का ऐतिहासिक लेग ड्रॉप

youtube-cover
Ad

लैडर मैच और हार्डकोर रेसलिंग की बात हो रही हो तो भला जैफ हार्डी इस लिस्ट से दूर कैसे रह सकते हैं। रेसलमेनिया 23 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्होंने ऐज पर कई फुट की ऊंचाई से लेग ड्रॉप लगाया था।

ऐज खुद भी कह चुके हैं कि उनके प्रो रेसलिंग करियर में उनके लिए ये सबसे दर्दनाक लम्हा रहा था। जैफ के इस लेग ड्रॉप को WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक माना जाता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications