Money in the Bank लैडर मैच के रूल्स, कितने WWE Superstars लेंगे हिस्सा और इस मुकाबले को कैसे जीता जा सकता है?

WWE
WWE सुपरस्टार्स Money in the Bank लैडर मैच को कैसे जीत सकते हैं? (Photo: WWE.com)

Money in the Bank Ladder Match Rules: WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का काफी ज्यादा महत्व है। यह एक ऐसा मुकाबला है, जिसे जीतने वाले सुपरस्टार के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होता है। पिछले 19 सालों से यह मैच WWE में देखने को मिल रहा है और कई रेसलर्स की किस्मत इसी की बदौलत बदली है।

Ad

2017 से WWE मेंस और विमेंस के लिए अलग-अलग Money in the Bank लैडर मैचों का आयोजन कर रही है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास जो ब्रीफकेस होता है वो उसे एक साल तक किसी भी चैंपियन के ऊपर कैशइन कर सकते हैं और उनके पास टाइटल जीतने का मौका होता है।

अभी तक सीएम पंक, ऐज, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, डीन एंब्रोज़, एलेक्सा ब्लिस, बेली जैसे बड़े सुपरस्टार्स यह मुकाबला जीतते हुए आगे जाकर चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं। पिछले साल डेमियन प्रीस्ट और इयो स्काई ने यह मुकाबला जीता था और दोनों ही स्टार्स इसे सफलतापूर्वक कैशइन करते हुए चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। इस साल भी 12 सुपरस्टार्स (6 मेंस और 6 विमेंस) MITB लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले हैं और उनकी कोशिश यह मुकाबला जीतते हुए इतिहास रचने की होगी।

WWE Money in the Bank 2024 में होने वाले लैडर मैच में कौन-कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे?

मेंस Money in the Bank लैडर मैच के प्रतिद्वंदी

  • ड्रू मैकइंटायर
  • कार्मेलो हेज
  • चैड गेबल
  • जे उसो
  • एंड्राडे
  • एलए नाइट
Ad

विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के प्रतिद्वंदी

  • नेओमी
  • टिफनी स्ट्रैटन
  • इयो स्काई
  • लायरा वैल्किरिया
  • ज़ोई स्टार्क
  • चेल्सी ग्रीन

WWE Money in the Bank मैच के रूल्स क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?

फैंस को बता दें कि Money in the Bank लैडर मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और सभी स्टार्स एक साथ इस मुकाबले की शुरुआत करेंगे। इस मैच में किसी भी प्रकार की रोक नहीं होने वाली है और रेसलर्स जीत दर्ज करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है और यहां तक कि बाहरी दखल भी देखने को मिल सकता है।

इस मैच को जीतने का सिर्फ एक तरीका है और वो है जो भी सुपरस्टार सबसे पहले लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को हासिल करेगा वो यह मुकाबला जीत जाएगा। यह WWE इतिहास के सबसे कठिन और खतरनाक मैचों में से एक हैं। इसमें सुपरस्टार्स के चोटिल होने की संभावना भी रहती है, लेकिन एक बात तय है कि फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications