WWE Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी Superstars की लिस्ट

WWE Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई हुए हैं कई सुपरस्टार्स (Photos: WWE.com)
WWE Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई हुए हैं कई सुपरस्टार्स (Photos: WWE.com)

List Qualified Superstars Money in the Bank: WWE का बहुत बड़ा इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) अब महज कुछ दिन दूर है। इस इवेंट के दौरान दो लैडर मैच होने हैं, जिसके अंदर मेंस और विमेंस मैच होंगे। इसमें छह सुपरस्टार्स Money in the Bank ब्रीफकेस को अपने नाम करने का प्रयास करेंगे। इस मैच ने पहले भी कई सुपरस्टार्स की किस्मत बदली है और यह आगे भी होता रहेगा।

Ad

कंपनी ने अपने दोनों शो Raw और SmackDown में इस मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले किए, जिसमें कुछ रेसलर्स के हाथ कामयाबी आई जबकि कुछ को निराशा हाथ लगी। आइए आपको बताते हैं WWE Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट, ताकि आप जान सकें कि कौन हैं वह स्टार्स, जो इस ब्रीफकेस के लिए मुकाबला लड़ेंगे।

मेंस लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:

  • जे उसो (फिन बैलर और रे मिस्टीरियो को हराकर क्वालीफाई किया)
  • कार्मेलो हेज (रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा को हराकर क्वालीफाई किया)
  • एंड्राडे (ग्रेसन वॉलर और केविन ओवेंस को हराकर क्वालीफाई किया)
  • चैड गेबल (ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड को हराकर क्वालीफाई किया)
  • एलए नाइट (लोगन पॉल और सैंटोस इस्कोबार को हराकर क्वालीफाई किया)
  • ड्रू मैकइंटायर (शेमस और इल्या ड्रैगूनोव को हराकर क्वालीफाई किया)

विमेंस लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

  • इयो स्काई (ज़ेलिना वेगा और कियाना जेम्स को हराकर क्वालीफाई किया)
  • चेल्सी ग्रीन (बियांका ब्लेयर और मीचीन को हराकर क्वालीफाई किया)
  • लायरा वैल्किरिया (कायरी सेन और शेना बैज़लर को हराकर क्वालीफाई किया)
  • टिफनी स्ट्रैटन (जेड कार्गिल और कैंडिस लेरे को हराकर क्वालीफाई किया)
  • नेओमी (ब्लेयर डेवनपोर्ट और इंडी हार्टवेल को हराकर क्वालीफाई किया)
  • ज़ोई स्टार्क (डकोटा काई और आईवी नाइल को हराकर क्वालीफाई किया)
Ad

WWE Raw में हुए थे आखिरी Money in the Bank 2024 लैडर मैच क्वालीफाइंग मुकाबले

WWE Raw के हालिया एपिसोड में Money in the Bank 2024 लैडर मैच के आखिरी क्वालीफाइंग मुकाबले हुए थे। इनमें ज़ोई स्टार्क और ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली थी। इनकी जीत के साथ ही लैडर मैच के लिए सारे स्पॉट पूरे हो गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन इस साल बाजी मारता है और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications