WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE ने Money in the Bank 2021 के लिए अबतक 7 मैचों का ऐलान किया है और इसमें से एक मुकाबला प्री-शो में देखने को मिलेगा। इस इवेंट में लाइव क्राउड भी देखने को मिलेगी।
ऐसे में पीपीवी का महत्व बढ़ गया है। इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के अलावा Money in the Bank लैडर मैचों का आयोजन भी किया जाएगा। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के पास ब्रीफकेस जीतकर वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने का मौका रहेगा। देखा जाए तो इसी वजह से पीपीवी खास बनता है।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहान
WWE ने Money in the Bank 2021 में कुछ ड्रीम मैचों का आयोजन भी किया है। यह एक बड़ा पीपीवी है और ऐसे में बड़े टाइटल चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2021 पीपीवी के सभी मैचों के बारे में बात करेंगे और प्रीव्यू पर एक नजर डालेंगे।
- Money in the Bank 2021 में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक vs द उसोज़ (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
Money in the Bank पीपीवी के प्री-शो में एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, द उसोज़ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को चुनौती देने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुके हैं। इन मैचों में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का पलड़ा भारी रहा है।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता है
अब जिमी उसो और जे उसो पूरी तरह साथ आ गए हैं और वो टैग टीम टाइटल्स जीतने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों के बीच पिछले सभी मैच SmackDown में हुए हैं और वो खास रहे हैं। अगर दोनों टीमों को समय दिया जाएगा तो उनका यह टाइटल मैच भी काफी खास साबित हो सकता है। इस मैच में टाइटल चेंज हो सकता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
- एजे स्टाइल्स और ओमोस vs द वाइकिंग रेडर्स (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
काफी समय पहले द वाइकिंग रेडर्स ने एक टैग टीम बैटल रॉयल मैच जीता था। इसके बाद उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल करने का मौका मिला था। उनके बीच अबतक टाइटल मैच देखने को नहीं मिला है लेकिन अब Money in the Bank पीपीवी में दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं।
वाइकिंग रेडर्स काफी समय से टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं और उन्हें काफी अनुभव है। ऐसे में वो जरूर जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, एजे स्टाइल्स और ओमोस मिलकर जबरदस्त काम कर रहे हैं। उन्हें अबतक रोक पाना मुश्किल रहा है और ऐसे में यह मैच जरूर खास रहने वाला है।
- रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। रिया रिप्ली ने Hell in a Cell में शार्लेट फ्लेयर का सामना किया था। इस मैच का अंत रिप्ली की वजह से DQ द्वारा हुआ था। इस वजह से शार्लेट ने एक रीमैच की मांग की थी और बाद में यह मैच तय हो गया।
दोनों के बीच स्टोरीलाइन उतनी खास नहीं रही है लेकिन उनके मैच हमेशा जबरदस्त रहे हैं। रिंग के अंदर रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर दोनों ही बेहतर मैच देने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनका यह मैच जबरदस्त साबित हो सकता है। इस मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है।
- बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप मैच)
बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के बीच एक धमाकेदार मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। Raw में इस समय दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे अच्छी स्टोरीलाइन चल रही है। बॉबी लैश्ले ने चैंपियन के रूप में शानदार काम किया है और अबतक वो सभी को हराते हुए आए हैं। खैर, कोफी को हराना आसान नहीं होगा।
कोफी किंग्सटन को पहले ही बॉबी लैश्ले पर जीत मिली हुई है। वो एक बार फिर सभी को सरप्राइज कर सकते हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने Raw के अंतिम एपिसोड में अपने बर्ताव से सभी को सरप्राइज कर दिया था। वो इस मैच में जीत दर्ज करने पर ध्यान लगाएंगे। मैच के अंदर कुछ स्टार्स की इंटरफेरेंस भी हो सकती है।
- रोमन रेंस vs ऐज (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस और ऐज के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। हर कोई उनके बीच मैच देखना चाहता है। रोमन रेंस और ऐज के बीच WrestleMania में सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन उस समय यह संभव नहीं हुआ। अब Money in the Bank पीपीवी में उनके बीच मैच जरूर ही खास रहेगा।
रोमन रेंस और ऐज मिलकर मैच को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। उनके बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है और इस वजह से सभी की उम्मीदें मैच को लेकर बढ़ गई है। इस मैच में उसोज़ अहम किरदार निभाएंगे। मैच में किसी एक सुपरस्टार को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल रहेगा क्योंकि दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं।
- असुका vs नेओमी vs निकी क्रॉस vs एलेक्सा ब्लिस vs लिव मॉर्गन vs जेलिना वेगा vs नटालिया vs टमीना (विमेंस Money in the Bank लैडर मैच)
विमेंस सुपरस्टार्स के बीच Money in the Bank लैडर मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। इस मैच में Raw की ओर से 4 वहीं SmackDown की ओर से 4 स्टार्स मौजूद हैं। मुकाबले में सभी स्टार्स के पास रिंग में काम करने का काफी ज्यादा अनुभव है और इस वजह से मैच अच्छा रह सकता है।
इस मैच में सभी उम्मीद करेंगे कि किसी टैलेंटेड सुपरस्टार की जीत हो। WWE के पास विजेता चुनने के लिए कई जबरदस्त विकल्प है। पिछले कुछ सालों से विमेंस सुपरस्टार्स के लिए लैडर मैच का आयोजन किया जा रहा है। कई सारे सुपरस्टार्स का करियर इस मैच द्वारा बदला है। एक बार फिर इस मैच में जीत दर्ज करने से किसी विमेंस सुपरस्टार का करियर बदल सकता है।
- रिकोशे vs रिडल vs जॉन मॉरिसन vs ड्रू मैकइंटायर vs बिग ई vs सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस vs किंग नाकामुरा (मेंस Money in the Bank लैडर मैच)
हर एक फैन Money in the Bank पीपीवी में इस मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित होगा। WWE ने इस मैच के लिए सभी टैलेंटेड सुपरस्टार्स को मौका दिया है। ऐसे में उनके बीच मैच जरूर खास रहेगा। इस मैच में ताकत का प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स के साथ ही हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग करने वाले सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं।
मेंस Money in the Bank लैडर मैच की वजह से कई सारे सुपरस्टार्स का करियर पूरी तरह बदल गया है। ऐसे में उम्मीद रहेगी कि किसी ऐसे सुपरस्टार को जीत मिले जो अबतक उतना प्रभावित नहीं कर पाया है। विजेता के रूप में रिकोशे, रिडल और बिग ई सबसे बेहतर विकल्प माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE Money in the Bank 2021 में हो सकती हैं