WWE मनी इन द बैंक 19 मई (भारत में 20 मई) को दिखाया जाएगा। ये वो शो है जिसमें लैडर्स का इस्तेमाल करके रैसलर्स एक दूसरे पर वार करेंगे। शो के लिए अबतक 11 मैचों की घोषणा की जा चुकी है, और इसमें काफी ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
इस शुक्रवार कंपनी ने महिला रैसलर्स के लैडर मैच में एक बदलाव किया था, जिसके तहत एलेक्सा ब्लिस अब शो का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह निकी क्रॉस ने ले ली है। निकी ने हाल में अपने किरदार में बदलाव किया था और वो इस हफ्ते रॉ में द गॉडेस की जगह मैच का हिस्सा रहीं थीं। ये इकलौता मैच नहीं है जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं। कोफ़ी किंग्सटन बनाम केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस बनाम एजे स्टाइल्स को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
अब चूँकि शो में ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है, तो आइए इस शो में मैचेज पर एक नज़र डालते हैं:
#11 टोनी नीस (c) बनाम आरिया डेवारी (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
टोनी नीस बनाम आरिया डेवारी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच है। एक रैसलिंग फैन के पास शायद इस मैच को लेकर ज़्यादा जानकारी ना हो क्योंकि क्रूजरवेट शो 205 लाइव को बेहद कम लोग देखते हैं। इन दोनों रैसलर्स के पास काफी हुनर है लेकिन इस मैच को लेकर शायद ही किसी को ज़्यादा उत्सुकता हो।
टोनी ने रैसलमेनिया में टाइटल जीता था, तो इस बात की संभावनाएं कम है कि वो टाइटल हारेंगे। इस मैच में अगर ज़बरदस्त एक्शन होता है तो फैंस का ज़बरदस्त मनोरंजन होगा। अगर कंपनी इस डिवीज़न की तरफ फैंस का ध्यान बढ़ाना चाहती है तो उसे मैच में कुछ धमाकेदार करना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं