WWE मनी इन द बैंक का रोमांच अब खत्म हो गया है और दो मनी इन द बैंक विजेता मिल गए हैं। WWE विमेंस लैडर मैच को NXT की पूर्व चैंपियन असुका ने अपने नाम किया जबकि WWE मेंस लैडर मैच को ओटिस ने जीता और सभी को चौंका दिया। हालांकि इस ऐतिहासिक मनी इन द बैंक एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी। इस बार मनी इन द बैंक WWE के हेडक्वॉर्टर की छत पर हुआ था। इसी दौरान पूर्व चैंपियन किंग कॉर्बिन ने 2 सुपरस्टार्स को छत से नीचे फेंक दिया था।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank रिजल्ट्स LIVE: 10 मई 2020WWE मनी इन द बैंक छत पर हो रहा था, खास बात ये की एक ही वक्त पर मेंस और विमेंस का मैच रखा गया। जहां विमेंस के मुकाबले में एक्शन दिख रहा था तो मेंस सुपरस्टार्स पूरे हेडक्वॉर्टर में जगह जगह पर लड़ रहे थे।मेंस के मुकाबले में किंग कॉर्बिन, ओटिस, एजे स्टाइल्स , डेनियल ब्रायन, एलिस्टर ब्लैक और दिग्गज रे मिस्टीरियो मे हिस्सा लिया। किन WWE सुपरस्टार्स को फेंका नीचे?सभी सुपरस्टार्स जीत के लिए दमखम लगा रहे थे एक वक्त रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक लैडर के पास थे। उसी दौरान किंग कॉर्बिन ने मौका देखा और एक बड़ा स्टंट करते हुए रे मिस्टीरियो समते एलिस्टर ब्लैक को छत से नीचे फेंक दिया। Wait ...WHAT?!#MITB @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/20IxgMhKIn— WWE Universe (@WWEUniverse) May 11, 2020इसके बाद लगा था कि किंग कॉर्बिन एक बार फिर से मिस्टर मनी इन द बैंक का खिताब अपने नाम करेंगे लेकिन उनके दुश्मन इलायस ने दस्तक दी। इलायस ने किंग कॉर्बिन पर गिटार से हमाला किया जिसका फायदा एजे स्टाइल्स को मिला। ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank 2020: 5 कारणों के चलते ओटिस को ब्रीफकेस जीतने का मौका मिलास्टाइल्स ब्रीफकेस जीतने के बेहद करीब थे लेकिन वो संभाल नहीं पाए और ओटिस ने ब्रीफकेस जीत सभी को चौंका दिया और पहली बार अपने रेसलिंग करियर में इतनी बड़ी जीत हासिल की। खैर, ऐतिहासिक मनी इन द बैंक में फैंस को बहुत कुछ देखने को मिला। ये बात साफ है कि कोरोना वायरस के बाद भी WWE अपने फैंस के लिए रोमांच की कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।