इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में मुस्तफा अली को आंखों के पास चोट लगी है। ऐसा तब हुआ जब वह रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए बिल्ड-अप होता हुआ दिखा था।डेनियल ब्रायन ने मेन इवेंट में जैफ हार्डी के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में एरिक रोवन के दखल दिया था और इस कारण डिसक्वॉलिफिकेशन से जैफ को जीत मिल गई थी। इस मैच के बाद उनके बाकी दुश्मन - समोआ जो, एजे स्टाइल्स और मुस्तफा अली रिंग में आए और हमें सभी के बीच झगड़ा देखने मिला।इस शो से पहले मुस्तफा अली का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। ये मैच ऑर्टन ने जीता जब उन्होंने टॉप रोप से RKO देकर मुस्तफा को पिन किया। इस मैच के दौरान मुस्तफा के बांयी आंख ने चोट लग गई थी और ये चोट बड़ी नजर आ रही है। लेकिन इसके बावजूद अली ने इस मैच में शानदार परफॉरमेंस दी थी। अली ने इसके बाद शो के आखिर में भी अपनी वापसी की थी और फिर उन्होंने समोआ जो और ऑर्टन पर हमला किया। View this post on Instagram Check out the after effects of facing @randyorton courtesy of @mustafaaliwwe! #SDLive A post shared by WWE (@wwe) on Feb 5, 2019 at 6:20pm PSTअब ये देखना होगा कि ये चोट अली के लिए कितनी बुरी साबित होती है। फ़िलहाल इस चोट को तो देखकर ऐसा ही लग रहा है कि अगले हफ्ते तक ये चोट ठीक हो जाएगी। अली एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने वाले हैं और शायद इस मैच में वह चैंपियनशिप को भी जीत जाएं।Get WrestleMania 35 News in Hindi here