Roman Reigns Wrestlemania Match: WWE 1985 से ही WrestleMania का आयोजन करती हुई आ रही है। इस सबसे बड़े इवेंट के इतिहास में कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। WWE ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए 50 महानतम WrestleMania मैचों की लिस्ट में एक दशक पहले हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक मुकाबले की एंट्री करा दी। बता दें, रोमन ने सबसे पहले साल 2015 में ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट किया था। रेंस को WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था।
यह मुकाबला किसी वॉर से कम नहीं था और ट्राइबल चीफ ने ब्रॉक का डटकर सामना किया था। अंत में, सैथ रॉलिंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए मुकाबले में शामिल हो गए थे। सैथ मुकाबले में रोमन रेंस को स्टॉम्प हिट करके पिन करते हुए अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। WWE ने हाल ही में यूट्यूब पर रोमन vs रॉलिंस vs लैसनर के इस मुकाबले का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए इसे WrestleMania इतिहास का 40वां सबसे महानतम मैच बताया। यह ट्रिपल मुकाबला लिस्ट में जगह बनाना डिजर्व भी करता था और फैंस आज भी इस मैच को भूल नहीं पाए हैं।
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का इस साल WWE WrestleMania में एक बार फिर ट्रिपल थ्रेट मैच में आमना-सामना होने की उम्मीद है
रोमन रेंस की Royal Rumble 2025 में सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई गई थी। इस इवेंट में हुए मेंस Royal Rumble मैच में सीएम पंक ने रोमन और सैथ को एक साथ एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद रॉलिंस ने गुस्से में आकर रेंस पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से ट्राइबल चीफ को ब्रेक पर जाना पड़ा है। इसके बाद से ही WrestleMania 41 में पंक vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस का ट्रिपल थ्रेट मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन इस संभावित मुकाबले में रॉलिंस से अपना पुराना बदला ले पाते हैं या नहीं।