पिछले कुछ महीनो में सोशल मीडिया पर कई संकेत के जरिये बताने की कोशिश की गयी है कि बैकी लिंच अपने साथी सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को डेट कर रहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि अब रॉ और स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने खुद सैथ रॉलिंस के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कबूली है।जब से बैकी ने शार्लेट फ्लेयर को समरस्लैम 2018 में धोखा दिया तभी से बैकी लिंच ने WWE में नई ऊंचाइयों को छुआ है। "द मैन" ने रॉयल रम्बल 2019 जीतकर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट मे जगह बनाई थी जहाँ उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर को हराया। इस मैच को जीतने के साथ ही बैकी WWE इतिहास में रॉ और स्मैकडाउन दोनों विमेंस चैंपियनशिप एक साथ जीतने वाली पहली महिला सुपरस्टार बनीं।पिछले कुछ महीनों मे सैथ रॉलिंस का करियर भी कुछ इसी तरह का रहा है। रॉलिंस ने रॉयल रम्बल 2019 जीतने के बाद रैसलमेनिया 35 के पहले मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। बैकी लिंच ने हाल ही में WWE के यूरोपियन टूर के दौरान ट्विटर पर एक पिक्चर पोस्ट की थी जिसमे वह अपने दोनों चैंपियनशिप के साथ दिख रहीं थीं। WWE "हॉल ऑफ़ फेमर" बेथ फ़ीनिक्स जो कि इस पिक्चर में बैकी के साथ ही खड़ी थीं, उन्होंने ट्विटर पर एक जोक किया। उस जोक में फ़ीनिक्स ने कहा कि आप चैंपियंस बनाकर भी उन्हें एक-दूसरे से मिलने से नहीं रोक सकते। इस ट्वीट के जरिये बेथ फ़ीनिक्स ने सीधा-सीधा सैथ और बैकी पर निशाना साधा था।इस ट्वीट के बाद पलटवार करते हुए बैकी ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फ़ीनिक्स के पति एज के गर्दन की चोट के कारण सन्यांस लेने को लेकर तंज कसा।इस ट्वीट के बाद फ़ीनिक्स ने भी एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने पूछा-"क्या अब हम लोग सैथ और एज को भी इस झगड़े में शामिल कर रहे हैं ?"इस ट्वीट का जवाब देते हुए बैकी ने कहा-"मैं उनसे पता कर लूंगी @WWERollins"इस ट्वीट के साथ ही बैकी ने यह कन्फर्म कर दिया कि वह सैथ रॉलिंस को डेट कर रही हैं।Yeah, we’re neck and neck alright. https://t.co/1yth7ToZxN pic.twitter.com/3pYrvcc57P— The Man (@BeckyLynchWWE) May 12, 2019Wait wait...are we involving our men now... https://t.co/N4gRDokFBK— Beth Copeland (@TheBethPhoenix) May 12, 2019I’ll ask him..... @WWERollins ? https://t.co/RL6WjU4UbH— The Man (@BeckyLynchWWE) May 12, 2019बैकी लिंच मनी इन द बैंक पीपीवी में लेसी इवांस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप वहीँ शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं।बैकी ने ट्विटर पर तो सैथ रॉलिंस के अपने रिश्ते के स्वीकारा है। अब देखना यह है कि ये दोनों कब मीडिया के सामने एक-साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।