रॉ में इस बार फैंस को काफी यादगार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। इस दौरान आगामी रॉ के लिए भी कई सारे सैगमेंट्स का एलान किया गया। इसी कड़ी में रॉ में इस बात की भी घोषणा हुई कि अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर शो में नजर आएंगे, हालांकि वो इस दौरान क्या करेंगे,इसको लेकर किसी भी तरह का भी बयान सामने नहीं आया है। Mark your 🗓.NEXT MONDAY on #RAW...THE BEAST @BrockLesnar is BACK! @HeymanHustle pic.twitter.com/5UXnbmaHc5— WWE (@WWE) September 24, 2019गौरतलब है कि हाल में ही लैसनर स्मैकडाउन में नजर आए थे, जहां पर उन्होंने कोफी को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसे कोफी ने मान भी लिया था। ये दोनों स्टार्स अब 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन के शो एक-दूसरे का सामना करेंगे। ये मैच स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर प्रीमियर शो पर होगा। इस मैच के बाद फैंस इस बात के कयास लगा रहे थे कि कोफी जल्द ही अपना टाइटल हार जाएंगे । ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 5 फुट 6 इंच का रेसलर देगा अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस को टाइटल के लिए चुनौतीवहीं अगर रॉ की बात करे तो आगामी शो के दौरान कई बड़े स्टार्स एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं। अगले हफ्ते में द मिज़ टीवी पर रिक फ्लेयर और हल्क होगन वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा शो में सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए फेटल 5 वे एलिमिनेशन मैच हुआ था। इस मैच में रे मिस्टीरियो, रिकोशे, एजे स्टाइल्स, रॉबर्ट रूड और शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया था। ये हाइ प्रोफाइल मैच में रे मिस्टीरियो ने जीत हासिल की। जिसके बाद अब सैथ अपना टाइटल रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अपने आगामी शो को किस तरह से बुक करता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं