WWE रॉ में इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4-वे मैच देखने को मिला। ये मैच रैंडी ऑर्टन, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर और रे मिस्टीरियो के बीच हुआ था। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो की जीत हुई।रे मिस्टीरियो ने रॉ में ही नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें हराया और WWE ने नए यूएस चैंपियन बने।मैच के दौरान रिंग में जब ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन आमने-सामने थे, तो दोनों ने एक दूसरे की चेस्ट पर कई सारे चॉप मारे। ड्रू मैकइंटायर के हाथों चॉप खाने के बाद 13 बार के WWE चैंपियन काफी दर्द में लग रहे थे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 29 नवंबर 2019- शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियांWWE UK ने मैकइंटायर द्वारा रैंडी को मारे गए चॉप की वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की थी। इस वीडियो को लेकर रैंडी से मैकइंटायर ने पूछा, "रैंडी ऑर्टन, क्या उस चॉप की आवाज उतनी तेज थी, जो little voices तुम्हें अपने सिर में सुनाई देती है।"Was that chop as loud as those little voices in your head @RandyOrton? https://t.co/afjJjdVOgf— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 30, 2019आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन के थीम सॉन्ग का नाम 'Voices' है। ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ के टॉप हील रेसलर्स में से हैं, जिन्हें ड्राफ्ट में स्मैकडाउन से रॉ में भेजा गया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं