रोमन रेंस की हुई बेइज्जती, जॉन सीना को लेकर चौंकाने वाला बयान, WWE पर लगाया गया बड़ा आरोप

WWE सुपरस्टार जॉन सीना और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार जॉन सीना और रोमन रेंस

रोमन रेंस को नया साथी मिलने और दिग्गज की खतरनाक पिटाई से WWE को हुआ फायदा, विंस खुशी से झूम उठेंगे

Ad

WWE स्मैकडाउऩ के लिए अच्छी खबर इस बार आ रही है। हैल इऩ ए सैल के बाद रॉ के एपिसोड की व्यूअरशिप बेकार रही थी। लेकिन WWE स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी हुई है। शोबज डेली के अनुसार इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.133 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो बहुत बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली है।

"WWE को जॉन सीना जैसा सुपरस्टार भविष्य में कभी नहीं मिल पाएगा"

जॉन सीना के पिता ने हाल ही में बॉस्टन रेसलिंग को अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। जॉन सीना के पिता ने कहा दिया कि अब WWE को कोई भी शानदार सुपरस्टार फेस के तौर पर दोबारा नहीं मिल पाएगा।

"WWE में बीमारी में रेसलिंग करते हुए एक बार लगभग मुझे उल्टी आ गई थी और ये काफी घटिया पल था"

WWE NXT सुपरस्टार टायलर ब्रिज ने हाल ही में एलेक्सा ब्लिस पॉडकास्ट में शिरकत की। टायलर ब्रिज ने यहां कई बड़े मुद्दों पर बात की। इस WWE सुपरस्टार ने यहां पर बड़ी बात करते हुए कहा कि बीमारी में रेसलिंग करते हुए उन्हें रिंग में लगभग उल्टी आ गई थी। पूर्व WWE NXT चैंपियन ने कहा कि ये पहली बार तब हुआ था जब वो सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ रहे थे।

WWE दिग्गज जॉन सीना के पिता ने रोमन रेंस की बेइज्जती कर दिया बहुत बड़ा बयान

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है। लेकिन जॉन सीना सीनियर यानि उनके पिता ने भी अब रोमन रेंस के हालिया कैरेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बॉस्टन रेसलिंग को हाल ही में जॉन सीना के पिता ने अपना इंटरव्यू दिया और बड़े मुद्दों पर बयान दिया।

"WrestleMania 37 के मेन इवेंट में जॉन सीना को भी WWE ने शामिल करना चाहिए"

WWE के प्लान के मुताबिक रेसलमेनिया 37 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होगा। इसी वजह से हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन बन गए थे। जॉन सीना के पिता को WWE का ये प्लान बिल्कुल भी पंसद नहीं आया है। बॉस्टन रेसलिंग को दिए गए इंटरव्यू में जॉन सीना के पिता ने कई मुद्दों पर बात की।

WWE से निकाले गए सुपरस्टार ने दिग्गजों के रवैये को बताया बेहद नकारात्मक, रोमन रेंस को कही थी बड़ी बात

COVID-19 की वजह से WWE का बजट पूरी तरह इस बार खराब हो गया था। इसकी मार कुछ सुपरस्टार्स को झेलनी पड़ी थी। WWE ने कई सुपरस्टार्स को निकाल दिया था। इस लिस्ट में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन भी शामिल थे। Guerrilla Position को हाल ही में गैलोज ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां WWE के बार में उन्होंने बड़ा बयान दिया। साल 2005 से 2010 में पहली बार गैलोज ने काम यहां पर किया था। गैलोज ने कहा कि पहले रन के दौरान लॉकर रूम का माहौल पॉजिटिव नहीं था

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications