अगले हफ्ते WWE Raw में होगा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैचWWE रॉ दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है, उन्होंने WWE दिग्गज क्रिश्चिन को भी अपने शो में बुलाया लेकिन उनको रैंडी ऑर्टन ने चोटिल कर दिया। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इस वक्त काफी चर्चा में है। ये इसलिए क्योंकि WWE का ये खिताब इस वक्त बेली और साशा बैंक्स के पास है। The grind doesn't stop for @WWE Women's #TagTeamChampions @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE as they will defend their gold against @PeytonRoyceWWE & @BillieKayWWE this Monday on #WWERAW! https://t.co/icqB1MnSka— WWE (@WWE) June 18, 2020"WWE में मेरा और गोल्डबर्ग का मैच काफी ज्यादा निराशाजनक था"WWE सुपर शोडाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच भला कौन भूल सकता है। नाम बड़े थे लेकिन दर्शन काफी छोटे। ये हम नहीं वहां बैठी जनता और सोशल मीडिया पर इस मैच के बाद बोला गया था। जब ये मैच बुक किया गया था तब ये बातें चल रही थी कि ये सदी का सबसे बेस्ट मैच होगा लेकिन सदी का ये वर्स्ट मैच साबित हुआWWE NXT रिजल्ट्स: चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को मिला बड़ा मुकाबलाNXT का एपिसोड शानदार रहा। धीरे-धीरे NXT के शोज़ AEW से ज्यादा अच्छे और रोचक बनते जा रहे हैं। NXT के एपिसोड में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT के एपिसोड के नतीजों के बारे में।लाइव ऑडियंस को लाने का बनाया WWE ने 'मास्टर प्लान'कोविड 19 के कारण WWE के सभी शो परफॉर्मेंस सेंटर में हो रहे हैं, जहां लाइव ऑडियंस की जगह WWE NXT टैलेंट्स को मौका दिया जा रहा है। ये लोग एक कांच की दीवार के पीछे खड़े रहते हैं। दरअसल,रेसलमेनिया के वक्त ये महामरी आई और WWE ने अपने ग्रैंड शो को बिना दर्शकों के करवा दिया।AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE दिग्गज ने मैच लड़ा, नए स्टार ने डेब्यू कियाऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के डायनामाइट का सफलतापूर्वक अंत हो गया। शो की शुरुआत टैग टीम टाइटल मैच से हुई थी वहीं TNT टाइटल भी डिफेंड हुई। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। What a way to kick off Dynamite!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/OKnVlrlpBF— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 18, 2020