WWE को लगा बड़ा झटका, 6 फुट 2 इंच के दिग्गज सुपरस्टार को लगी चोट को लेकर बुरी खबर सामने आई
रॉ सुपरस्टार समोआ जो मौजूदा समय में WWE के सबसे अनलकी सुपरस्टार्स में एक हैं। हाल ही में प्रो रेसलिंग शीट के रेयास सटीन ने खुलासा किया था कि पिछले हफ्ते WWE कमर्शल शूट के दौरान वो चोटिल हो गए थे और WWE की मेडिकल टीम ने उन्हें रेसलिंग के लिए क्लीयर नहीं किया है।
WWE हॉल ऑफ फेमर दिग्गज सुपरस्टार को जॉन सीना की जगह 'द गाय' के रूप में देखना चाहते हैं
यह बात हर कोई जानता है कि WWE ने रोमन रेंस को 2015 से 2018 तक रोमन रेंस को पुश करने की पूरी कोशिश की और WWE प्रोग्रामिंग पूरी तरह से रोमन रेंस के इर्द-गिर्द ही थी। खास बात यह थी कि फैन के प्रोटेस्ट और नेगेटिव रिएक्शन के बावजूद WWE ने बिग डॉग को पुश करना नहीं छोड़ा
सुपरस्टार शेकअप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, मौजूदा चैंपियन को मिल सकती है नई ब्रांड में जगह
रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है और कंपनी साल के सबसे बड़े शो के लिए स्टोरीलाइन को बुक कर रही है। हालांकि WWE की नजर रेसलमेनिया के बाद पर भी है और कंपनी सुपरस्टार शेक अप करने की तैयारी कर रही है।
WWE से नाराज हुआ ब्रॉक लैसनर का दोस्त और पूर्व चैंपियन
हाल ही में शेल्टन बेंजामिन ने इस बात की पुष्टि करी की उन्होंने WWE के साथ नई डील को साइन कर लिया है। हालांकि उन्होंने इस बात को कबूला कि कंपनी में मौजूदा हालात से वो बिल्कुल भी खुश नहीं है। पूर्व आईसी चैंपियन ने लीलियन गार्सिया के साथ बातचीत में यह सब खुलासा किया।
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज के फ्यूचर पर बड़ा अपडेट सामने आया
केन वैलासकेज और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी UFC के दिनों से हैं। WWE में केन वैलासकेज ने एंट्री तो मारी लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। WWE यूनिवर्स ने केन वैलासकेज को पिछले साल 2019 सऊदी अरब के इवेंट में देखा गया था।
WWE में दिग्गजों पर अटैक करने वाले द फीन्ड के डरावने किरदार में होगा बड़ा बदलाव
इस वक्त अदर WWE में किसी सुपरस्टार की चर्चा है तो वो सिर्फ फीन्ड। फीन्ड इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबकि उनका अगल मैच 27 फरवरी को सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन में होने वाला है। ये मुकाबला दिग्गज गोल्डबर्ग के खिलाफ होगा।
WWE WrestleMania 36 में होगा एजे स्टाइल्स Vs शॉन माइकल्स का मैच?
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स रिंग के बेस्ट परफॉर्मर हैं, वहीं शॉन माइकल्स ने अपने रिंग टैलेंट से लाखों-करोड़ों का दिल जीता है। अंडरटेकर से हार के बाद HBK ने संन्यास ले लिया था और NXT बैकस्टेज में काम करने लगे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं