ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहता है WWE दिग्गज, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार को किया गया 'अधमरा'

WWE में दिनभर की बड़ी खबरें
WWE में दिनभर की बड़ी खबरें

रोमन रेंस की बेइज्जती करना 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार को पड़ा भारी, WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने बुरी तरह पीटते हए किया 'अधमरा'

WWE SmackDown में रोमन रेंस की बेइजज्ती करते हुए डेनियल ब्रायन ने उन्हें डरपोक कहा था। हालांकि इसका खामियाजा मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने चुकाया और रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो के साथ मिलकर डेनियल ब्रायन की हालत बहुत ज्यादा खराब कर दी और रिंग में उन्हें 'अधमरी' हालत में ही छोड़ दिया।

Royal Rumble विजेता ने WWE WrestleMania के लिए अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान किया, ऐतिहासिक मैच में मचेगा बवाल

WWE ने WrestleMania के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इस हफ्ते SmackDown में साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया गया। दरअसल विमेंस रंबल मैच की विजेता बियांका ब्लेयर ने WrestleMania में अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चुना है और इन दोनों के मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया है।

दुनिया के सबसे खतरनाक UFC फाइटर की जल्द WWE में होगी एंट्री, ट्रिपल एच ने मौजूदा चैंपियन के साथ मैच बुक किया?

काफी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि खतरनाक UFC फाइटर कॉनर मैक्ग्रेगर WWE के साथ जुड़ सकते हैं। हाल ही में WWE NXT चैंपियन फिन बैलर ने एक अनोखी फोटो को शेयर किया है, जिसमें वो, कॉनर मैक्ग्रेगर और ट्रिपल एच दिख रहे हैं। इसके अलावा इस पोस्ट पर खुद ट्रिपल एच और कॉनर मैक्ग्रेगर का भी रिएक्शन देखने को मिला है।

"ब्रॉक लैसनर अगर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आकर मुझे चैलेंज करेंंगे तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा"

पूर्व यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ने WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच हमेशा से ही चर्चा में रहा है और अब लैश्ले ने साफ किया कि अगर ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आते हैं, तो वो उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं।

98 दिन बाद धोखे से अपनी WWE चैंपियनशिप गंवाने वाले दिग्गज की होगी अगले हफ्ते वापसी, दुश्मन से लेंगे बदला

ड्रू मैकइंटायर के ऊपर Elimination Chamber पीपीवी में बॉबी लैश्ले ने खतरनाक तरीके से अटैक किया था, जिसके कारण उन्हें द मिज के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा था। इसके बाद मैकइंटायर Raw में नजर नहीं आए थे, लेकिन WWE ने ऐलान कर दिया है कि मैकइंटायर अगले हफ्ते Raw में जरूर नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now