WWE के भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। WWE नेटवर्क अब एक्सक्लूसिवली जनवरी 2021 से SonyLIV दिख सकेगा। WWE नेटवर्क ने इसकी सबसे पहले घोषणा मार्च साल 2020 में की थी जब उन्होंने सोनी के साथ डील साइन की थी। हालांकि जब फैंस ने इसे इस्तेमाल करने की कोशिश की तब उनकी तरफ से जवाब भी सामने आया।
WWE चैंपियन ने रोमन रेंस को नहीं बल्कि 47 साल के दिग्गज को बताया 2020 का मेगा स्टार
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने बताया कि सुपरस्टार MVP ने साल 2020 में सबसे अलग रोल निभाया और अलग सुपरस्टार बनकर सामने आए। MVP ने WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) साल 2020 में वापसी की थी और अब वो खुद हर्ट बिजनेस (Hurt Business ) के मेंबर है। हर्ट बिजनेस (Hurt Business ) WWE (रॉ) RAW का हिस्सा है जिसका गठन पिछले साल हुआ था।
रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन ने उड़ाई केविन ओवेंस की इज्जत की धज्जियां, बोली कई कड़वी बातें
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के एडवोकेट पॉल हेमन (Paul Heyman) अपने शब्दों से रिंग में खेल जाते हैं। पॉल हेमन (Paul Heyman) इससे पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के एडवोकेट हुआ करते थे। हाल ही में उन्हेंने टॉकिंग स्मैक (Talking Smack) में केविन ओवेंस (Kevin Ownes) को लेकर बाते बोली और उन्हें एक औसत दर्जे का रेसलर बताया।
WWE में साल 2020 में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार का नाम सामने आया, जानिए किसने मारी बाजी
साल 2020 खत्म हो गया है। ये साल WWE के लिए ज्यादा ठीक नहीं रहा। कुछ अच्छी चीजें WWE में हुई और कुछ खराब भी हुआ। बिना फैंस को WWE को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। साल 2020 में WWE में असुका(Asuka) ने सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं। 64 मैचों में उन्होंने हिस्सा लिया है।
WWE सुपरस्टार ने 41 साल के दिग्गज के निधन पर सवाल उठाने वाले लोगों को दी खतरनाक धमकी
हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर(Luke Harper) का निधन हो गया है। पूरा रेसलिंग जगत ये खबर सुनकर सदमे में आ गया था। रेसलिंग कम्यूनिटी में लोग इसे 'साजिश' बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल WWE सुपरस्टार टी-बार(T-BAR) ने इन लोगों को धमकी दी है।
कोरोना की जंग लड़ रहे WWE दिग्गज ने दिया अपनी हेल्थ पर अपडेट
न्यू ईयर के वक्त रेसलिंग वर्ल्ड को बड़ा झटका लगा था। WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फॉली( Mick Foley) ने इस बात का ऐलान किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। वर्चुअल साइनिंग क दौरान उनके साथ ये हुआ था। WWE दिग्गज मिक फॉली ने काफी चीजें शेयर की थी और बताया था कि उन्हें कितनी तकलीफ हो रही है।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने साल 2021 के अपने सबसे पहले प्रतिद्वंदी को दी खतरनाक धमकी
इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) का एपिसोड तगड़ा होने वाला है। साल 2021 का ये पहला एपिसोड रेड ब्रांड का होगा। इस शो में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) अपनी WWE चैंपियनशिप को कीथ ली((Keith Lee) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। दोनों सुपरस्टार पूरी तरह तैयार हैं।
सीएम पंक ने 2 WWE दिग्गजों की 'बेइज्जती' कर दिया बड़ा बयान
रेसलिंग वर्ल्ड औऱ WWE में सीएम पंक(CM Punk) का बहुत बड़ा नाम है। हाल ही में WWE दिग्गज रिक फ्लेयर(Ric Flair) ने शॉन माइकल्स( Shawn Michaels) को "greatest worker in history" कहा था। सीएम पंक ने इसका मजेदार जवाब GIF पोस्ट कर दिया। एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने बेइज्जती की है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं