ब्रॉक लैसनर की बेटी ने किया कमाल, रोमन रेंस कर सकते हैं बड़ा ऐलान, WWE दिग्गज द रॉक ने कहा थैंक्यू

Enter caption

WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस करेंगे बड़ा ऐलान, 39 साल का दिग्गज लेगा अपना बदला?

SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा महत्वहपूर्ण रहने वाला है। WWE ने पिछले कुछ एपिसोड को काफी ज्यादा बढ़िया बनाया है। इसके चलते उन्हें एक बार फिर अच्छा काम करना होगा। इसके साथ ही WWE ने अपने एपिसोड के लिए काफी ज्यादा चीज़ें तय नहीं की है। इसके चलते कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।


अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनावों के चलते AEW और WWE को बहुत बड़ा नुकसान हुआ

इस हफ्ते AEW(ऑल एलीट रेसलिंग) और WWE NXT, केबल के माध्यम से प्रसारित होने वाले टॉप 50 शोज में जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं। फिर भी AEW ने एक बार फिर NXT पर बढ़त हासिल की है। AEW की इस हफ्ते की व्यूअरशिप 717,000 रही, वहीं अगर NXT की बात की जाए तो शो की व्यूअरशिप 610,000 रही है। पिछले हफ्ते Halloween Havoc Show की मदद से NXT, AEW को व्यूअरशिप के मामले में पछाड़ने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं


WWE दिग्गज द रॉक ने 6 फुट के तगड़े रेसलर को थैंक्यू कहते हुए भेजा दिल छू देने वाला संदेश

WWE दिग्गज द रॉक इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। द रॉक के सिर पर सफलता का खुमार नहीं चढ़ा है, वो अभी भी काफी शांत प्रो रेसलिंग के प्रति रहते हैं। WWE के लिए वो हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।


"WWE का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए मैंने खुद ट्रिपल एच से सीधे बात की थी"

पिछले कुछ सालों से WWE NXT के लिए ट्रिपल एच ने कई सुपरस्टार्स को तैयार किया है। कई टूर्नामेंट इसके लिए आयोजित किए गए है। WWE में कई सुपरस्टार्स की मदद ट्रिपल एच ने की है। इस समय इन सुपरस्टार्स को रोल WWE में बहुत बड़ा रोल है।साल 2016 में मुस्तफा अली ने WWE साइन किया था।क्रूजरवेट क्लासिक के तरह मुस्तफा अली ने एंट्री की थी। कोरी ग्रेव्स के ऑफ्टर दे बेल पॉडकास्ट में अली गेस्ट बनकर आए। और उन्होंने बताया कि ट्रिपल एच और WWE ने उन्हें कैसे साइन किया। अली ने काफी डीटेल में बताया कि WWE जॉब उन्हें कैसे मिला और उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच से सीधे उन्होंने बात की थी।


WWE ने AEW को दिया बहुत बड़ा झटका, विंस मैकमैहन ने चली बेहतरीन चाल?

WWE और AEW के बीच रेटिंग्स को लेकर हमेशा बैटल रहती है। AEW अब बड़ी कंपनी बन चुकी हैं और WWE को टक्कर देने के लिए तैयार है। AEW में WWE की तरफ से कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद है।हाल ही में फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में बड़ी बात कही गई है। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि WWE लगातार AEW के कुछ सुपरस्टार्स के टच में है। यानि की WWE कुछ समय में AEW के कुछ सुपरस्टार्स को साइन कर सकता है। AEW डार्क में मौजूद कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो साइन नहीं है। AEW डार्क में सिर्फ टैलेंट को निखारा जाता है। यहां उनके स्किल पर काम होता है। जो भी यहां से अच्छा करता है उसे फिर फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट में रखा जाता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स


ब्रॉक लैसनर की बेटी ने उनके नक्शेकदम पर चलकर सफलता प्राप्त कर नया कीर्तिमान रचा

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है। ब्रॉक लैसनर के बीट मिया लैसनर भी अब नक्शे कदम पर चल रही है। मिया अभी 18 साल की है। मिया को भी स्पोर्ट्स काफी पंसद है और इसमें वो प्रतिभाग कर रही है। मिया भी एक एथलीट हैं।

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications