WWE Survivor Series के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी आपको बता दें कि WWE भारत में सिर्फ 4 बड़े पीपीवी को ही लाइव टेलीकास्ट करती है। सर्वाइवर सीरीज़ उनमें से एक है। इसका लाइव प्रसारण Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर होगा। प्री शो का प्रसारण कल यानी 20 नवंबर को सुबह साढ़े 3 बजे और मेन शो साढ़े 5 बजे से लाइव आएगा।
मैं यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से बड़ा सुपरस्टार हूं: द मिज़ WWE
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ ने हाल ही TMZ को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान द मिज़ ने बताया कि वो ब्रॉक लैसनर से बड़े सुपरस्टार हैं। इसके अलावा मिज़ ने उस रैसलर का नाम भी बताया जोकि उनका ड्रीम प्रतिद्वंदी है। द मिज़ ने कहा कि अगर उनके बस में होता तो वो खुद का डुप्लीकेट बना लेते और उसी के साथ मैच लड़ते। द मिज़ के कहने का मतलब था कि वही सबसे बेस्ट हैं और खुद जैसे किसी रैसलर के साथ लड़ना चाहते हैं।
मुझे फिलहाल कोई बच्चा नहीं चाहिए: निकी बैला
निकी बैला का दुनिया प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में बहुत फेमस हैं। अपने रैसलिंग करियर से कहीं ज्यादा उन्होंने जॉन सीना की गर्लफ्रेंड होने की वजह से सुर्खियां बटोरीं। WWE सुपरस्टार्स निकी बैला और उनकी जुड़वा बहन ब्री बैला ने US Weekly को इंटरव्यू दिया और दोनों ने कई सारे मुद्दों को लेकर बात की। दोनों ही बहनों ने बताया कि भविष्य में वो बच्चा चाहती हैं या नहीं। ब्री बैला की एक 6 महीने की बेटी है। ब्री बैला ने बताया कि भविष्य में और बच्चे चाहती हैं। जॉन सीना की मंगेतर निकी बैला ने बताया कि बच्चे पैदा करना उनके एजेंडे में शुरु से ही नहीं था।