WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 जनवरी, 2019

Enter caption

WWE न्यूज़: कविता देवी ने सूट-सलवार पहनकर रैसलिंग करने के राज़ से पर्दा उठाया

कविता देवी का नाम आज प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस के अलावा आम लोग भी जानते हैं। कविता WWE में परफॉर्म करने वालीं भारत की पहली और इकलौती महिला रैसलर हैं।हरियाणा में जन्मीं कविता देवी WWE रिंग में केसरी रंग के सलवार-सूट पहनकर उतरती हैं। सूट-सलवार कविता देवी का रिंग गीयर है। अब उन्होंने रिंग में सूट-सलवार पहनकर उतरने के कारण के बारे में बात की। रैसलिंग इंक डॉट कॉम से बात करते हुए कविता देवी ने ये बात कही। "सूट-सलवार पहनकर रिंग में लड़ने का फैसला मेरा निजी है। ऐसा करने के पीछे एक बड़ा कारण था। लोगों को लगता है कि WWE में महिला रैसलर्स सिर्फ शॉर्ट्स पहनकर ही रैसलिंग करती हैं, वैसे अमेरिका की ज्यादार रैसलर शॉर्ट्स ही पहनती हैं। भारत के लोगों को यही लगता है। फिर मैंने सोचा कि अमेरिका के लोगों को हमारे कल्चर (संस्कृति) से रूबरू करवाया जाए। इसके जरिए मैं भारत के लोगों का नजरिया बदलना चाहती थी, जिससे कि भविष्य में यहां की रैसलर भी WWE में जाएं और रिंग गीयर के बारे में सोचकर फिकरमंद ना हों।"


WWE न्यूज: जॉन सीना ने द रॉक को लेकर दिया बड़ा बयान

जॉन सीना हाल ही में एक इंटरव्यू में गए थे, जहां पर एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आख़िर वो अपने फ़िल्मी प्रोजेक्ट और WWE को साथ-साथ लेकर क्यों नहीं चलना चाहते? इसके जवाब में उन्होंने कहा,"मैं दोनों काम एक साथ करना चाहता हूं। कुछ समय के लिए मैं अपने दोनों काम को साथ में कर भी लूं। सबसे बड़ी समस्या है चोट। लेकिन यदि मुझे रिंग में चोट लगी तो पूरी की पूरी फ़िल्म में मेरा किरदार अधर में लटकता नज़र आएगा। शायद यह मेरे लिए भी आसान नहीं होगा कि मैं दो-दो काम एक साथ कर सकूं।"द रॉक साल 2018 में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने थे। उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स भी तोड़े है। जॉन सीना ने उन्हें लेकर कहा,"‘द रॉक एक के बाद दूसरी, तीसरी, चौथी और भी फ़िल्में करते ही चले जाते हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें WWE में फ़िलहाल ज्यादा दिलचस्पी है या नहीं। हो सकता है उन्होंने अब रैसलिंग में वो दिलचस्पी नही है को उन्हें पहले हुआ करती थी। लेकिन मुझे रिंग में भी वापस लौटना है और फ़िल्में भी करनी हैं। इसलिए मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।"


Wrestle Kingdom 13 रिजल्ट्स: 8 चैंपियनों की करारी हार

न्यू जापान प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा रैसलिंग इवेंट रैसल किंगडम 13 टोक्यो डोम में हुआ। शो में कई सारी चैंपियनशिप के लिए मैच हुए। सबसे बड़े मैच IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्रिस जैरिको और IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए।


WWE न्यूज: अंडरटेकर ने युवा रैसलरों को WWE में आगे बढ़ने के लिए दिए सुझाव

इस वीडियो में अंडरटेकर ने इन दोनों सुपरस्टार्स को सलाह दी है। लगभग छह मिनट के लिए अंडरटेकर का रोल भी नजर आ रहा है। अंडरटेकर ने फ्यूचर के लिए उन्हें बधाई दी। और काफी सारी बातें बताई जो WWE में उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगी। उन्होंने रैसलिंग में कदम रखने वाले नए रैसलर्स को भी सुझाव दिया और बताया कि कैसे वो अपने सपने यहां पर साकार कर सकेत हैं।