इस हफ्ते रॉ को काफी पसंद किया गया है क्योंकि विंस मैकमैहन के साथ साथ ट्रिपल एच, स्टेफनी और शेन मैकमैहन ने भी अपनी दस्तक रेड ब्रांड पर दी। साल 2018 खत्म होने वाला है उससे पहले रॉ अपने फैंस को लिए बाकी बचे एपिसोड को शानदार बनना चाहता है। इसलिए क्रिसमस से पहले होने वाली रॉ के लिए पांच बड़े सैगमेंट का एलान कर दिया गया है। इस समय रॉ में फिन बैलर, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस , डीन एम्ब्रोज, बैरन कॉर्बिन और रोंडा राउजी के साथ साथ इलायस-लैश्ले की स्टोरीलाइन चर्चित है। इस हफ्ते गौंटलेट मैच में नटालिया ने 7 सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज की और खुद को टाइटल की पिक्चर में डाला। अगले हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का मैच नटालिया से होने वाला है। सभी पांच सैगमेंट्स की एलान रॉ में हो गया है और फैंस भी देखना चाहते हैं कि क्रिसमस से पहले किस तरह का रोमांच देखने को मिलता है।NEXT WEEK on #RAW...- @RondaRousey vs. @NatbyNature for the #RAW #WomensTitle- @WWERollins vs. @BaronCorbinWWE - @HeymanHustle celebrates the holidays- @FinnBalor vs. @HEELZiggler vs. @DMcIntyreWWE - @IAmEliasWWE vs. @fightbobby in a #MiracleOn34thStreetFight pic.twitter.com/ftpzASSoMG— WWE (@WWE) December 18, 2018इस हफ्ते रॉलिंस ने एम्ब्रोज पर अटैक किया था जिसके बाद वो बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे। उसी दौरान बैरन कॉर्बिन भी वहां पहुंचे लेकिन रॉलिंस ने कॉर्बिन की बातों पर ध्यान नहीं दिया और चेहरे पर पंच मार दिया। अगले हफ्ते फैंस को कॉर्बिन बनाम रॉलिंस का मैच देखने को मिलेगा। फिन बैलर और डॉल्फ जिगलर का इस हफ्ते रोमांचक मैच हुआ, हांलाकि ड्रू ने इसमें दखल दिया। अब क्रिसमस से पहले होने वाली रॉ में इनका ट्रिपल थ्रेट मैच होना है। इस हफ्ते इलायस ने लैश्ले पर गिटार से हमला किया था जिसको देखते हुए दोनों का स्ट्रीट फाइट मैच बुक किया गया है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन आने वाले हैं। हालांकि ये आने वाली छुट्टियों का सैगमेंट होगा लेकिन रॉयल रंबल के लिए बिल्ड अप भी देखने को मिल जाएगा। अब देखना होगा कि क्रिसमस से पहले रेड ब्रांड में कितना रोमांच देखने को मिलता है। Get WWE News in Hindi Here