एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। अफ़वाहों के अनुसार दोनों सुपरस्टार्स को रॉयल रंबल पीपीवी के बाद चोट लग गई थी।अफवाहों ने ये दावा दिया था कि को हर्निया हो गया था और इसके बावजूद वह स्मैकडाउन में नजर आए थे। वहीं, सैथ रॉलिंस ने भी कुछ WWE के लाइव इवेंट्स को मिस किया है और सभी को लग रहा है कि उन्हें भी चोट लगी है। ये भी कहा गया कि सैथ रॉलिंस एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में भी काम नहीं करने वाले हैं।स्टाइल्स ने पहले ही इस बात को बता दिया है कि वह चोटिल नहीं हैं लेकिन अब रॉलिंस भी इन अफ़वाहों पर सवाल उठा रहे हैं। स्टाइल्स ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए बताया है कि रैसलिंग से जुड़ी ख़बरे अब तथ्यों के बल पर नहीं बल्कि अफ़वाहों के बल पर आती हैं। इसके बाद रॉलिंस ने भी एक ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके बाद ऑर्टन ने ट्वीट करके एजे स्टाइल्स के हर्निया का हाल पूछा।Reporting in this world is not being based on facts, but who can get the story out first.— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) February 6, 2019Ain’t that the truth. https://t.co/os658GDxmt— Seth Rollins (@WWERollins) February 6, 2019How’s the Hernia btw? https://t.co/J2xnGgLdmk— Randy Orton (@RandyOrton) February 7, 2019फ़िलहाल रॉलिंस की चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है लेकिन अफ़वाहों के अनुसार रॉयल रंबल 2019 का विजेता इस बार एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी ने नहीं लड़ पाएगा। पिछले हफ्ते भी रॉलिंस रॉ ने नहीं थे लेकिन अगले हफ्ते उनकी वापसी होने वाली है।