जब से सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता है, तभी से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी गहरी दुश्मनी देखने को मिली है।अब जबकि ब्रॉक लैसनर मिस्टर मनी इन द बैंक है और उन्होंने इसका इस्तेमाल करके कई बार सैथ रॉलिंस का फायदा उठाने की कोशिश भी की है। बीस्टस्लेयर भी इन सब में पीछे नहीं हैं और उन्होंने भी एक बार और लैसनर का सामना करने का मन बना लिया है।आपको बता दें, सैथ रॉलिंस ने सुपर शोडाउन में बैरन कॉर्बिन को हराते हुए सफलतापूर्वक अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड किया था।ये भी पढ़ें:4 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw के एपिसोड में हो सकती हैंमैच के बाद, बैरन कॉर्बिन ने रॉलिंस पर हमला कर दिया और उन्होंने रॉलिंस पर अपना मूव एंड ऑफ़ डेज लगा दिया। कॉर्बिन के जाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने मैनेजर पॉल हेमन के साथ एरीना में एंट्री की और WWE यूनिवर्स को लगा कि द बीस्ट इन्कार्नेट इस बार अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जरुर कैश-इन करेंगे।हालांकि, सैथ रॉलिंस ने कुछ और ही प्लान कर रखा था। उन्होंने लैसनर के रिंग में आते ही उन्हें लो ब्लो मारकर उनसे स्टील चेयर छीन ली। इसके बाद रॉलिंस ने लैसनर पर स्टील चेयर की बरसात सी कर दी और आखिर में एक कर्ब स्टॉम्प देकर रॉलिंस ने लैसनर को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सफलतापूर्वक टाइटल डिफेंड करने और उसके बाद लैसनर की खूब पिटाई करने के बाद रॉलिंस ने WWE.com को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक और मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।EXCLUSIVE: The #UniversalChampion @WWERollins would LOVE the opportunity to beat @BrockLesnar AGAIN. #WWESSD @HeymanHustle pic.twitter.com/mXtRY9jS3I— WWE (@WWE) June 7, 2019सैथ रॉलिंस इस वक़्त रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके पास ब्रॉक लैसनर को कहने के लिए और भी बहुत कुछ होगा। अब देखना यह है कि ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस की इस चुनौती का किस प्रकार जवाब देते हैं। यह तो संभव है कि वो एक बार फिर सैथ रॉलिंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश करेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं