WWE ने सुपर शोडाउन में कई सारे बड़े मैचों को बुक तो किया था लेकिन यह पीपीवी फैंस की उम्मीदों जितना खास नहीं रहा। इस शो में कुछ ही मैच थे, जिन्हें फैंस ने पसंद किया। सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में कई सारे बोच (गलती) देखने को मिले।
सऊदी अरब के इस शो में कुल 10 मैच हुए थे, जिसमें 3 टाइटल मैच शामिल थे। ब्रॉक लैसनर ने भी शो में सैथ रॉलिंस पर कैश-इन करने की असफल कोशिश की थी। सुपर शोडाउन में रोमन रेंस को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के मैच में द वाइपर का पलड़ा भारी रहा। मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। द डैडमैन ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को पिन करके मैच जीत लिया था।
सुपर शोडाउन के बाद की रॉ काफी ज्यादा रोचक रहने वाली है। अगली रॉ SAP सेंटर सैन होज़े, कैलिफॉर्निया से प्रसारित होगी। WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर दी है।
सुपर शोडाउन के बाद WWE हमें रॉ के एपिसोड में कुछ बड़े सरप्राइज दे सकती हैं। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में, जो WWE रॉ के एपिसोड में कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
#4 ब्रे वायट रिंग में वापसी का एलान कर दें
ब्रे वायट ने रैसलमेनिया 35 के बाद अपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की थी। उन्होंने अपनी वापसी तो की लेकिन वह अभी तक रिंग में नहीं उतरे हैं। उनके फायरफ्लाई फन हाउस वाले गिमिक को भी WWE यूनिवर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया।
WWE ने उनके कैरेक्टर पर बहुत मेहनत की है और अब उन्हें रिंग में लाने का सही समय आ गया है। ब्रे वायट किसी भी मिड-कार्ड सुपरस्टार के साथ फ़्यूड करके अपनी वापसी कर सकते हैं। वह इस हफ़्ते रिंग में वापसी की घोषणा कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं