NXT का एपिसोड हर बार की तरह खास रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो को बढ़िया बनाने की पूरी कोशिश की। NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए शायना बैज़लर और रिया रिप्ली के बीच शानदार मैच देखने को मिला था। NXT चैंपियनशिप डिफेंड हुई थी। इसके अलावा टॉप NXT स्टार की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। WWE ने कई सारे मैच बुक किये। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में।
# एडम कोल vs फिन बैलर (NXT चैंपियनशिप मैच)
पिछले हफ्ते फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेट नम्बर वन कंटेंडर मैच जीता था। इसके बाद उन्हें आज NXT के एपिसोड में टाइटल के लिए मैच मिला। यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छी परफ़ॉर्मेंस दी। लगभग 20 मिनट से भी ज्यादा लंबे चले इस मैच में एडम कोल का अंत में पलड़ा भारी था। वर्तमान NXT चैंपियन ने फिनिशर की मदद से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर मैच में जीत हासिल की।
नतीजा: एडम कोल ने फिन बैलर को पिनफॉल की मदद से हराया
मैच के बाद जॉनी गर्गानो ने रिंग में स्टील चेयर के साथ वापसी की और फिन बैलर पर अटैक करना शुरू कर दिया। फिन बैलर अंत में हमले से बचने के लिए ऑडियंस में चले गए।
# डेमियन प्रिस्ट vs किलियन डैन
पिछले कुछ हफ्ते से दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन दिखाई दे रही थी और आज उन्हें बदला लेने का मौका मिला गया। यह मैच भी बढ़िया तरह से चल रहा था। कई मौकों पर लगा कि डैन मैच में जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में डेमियन प्रिस्ट ने किलियन को अपना प्रसिद्ध मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली।
नतीजा: डेमियन प्रिस्ट की पिनफॉल के जरिये डैन पर जीत हुई
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी