# द रिवाइवल vs अनडिस्प्यूटेड एरा
यह मैच काफी शानदार था। इस मुकाबले को आसानी से 4 से ज्यादा स्टार मिल सकते हैं। मैच शुरुआत से अंत तक सही तरह से चला लेकिन अंत ने अनडिस्प्यूटेड एरा का पलड़ा भारी रहा। फिश और राइली ने अपने फिनिशर की मदद से डैश वाइल्डर को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: रिवाइवल की पिनफॉल के जरिये हार हुई
# के ली रे vs डकोटा काई
यह मैच बढ़िया रहा लेकिन मुकाबले के दौरान NXT UK विमेंस चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। अंत में के ली रे ने अपने फिनिशर की मदद से डकोटा को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: के ली रे ने डकोटा काई को पिनफॉल की मदद से हराया
मैच के बाद हमें रॉ, NXT और स्मैकडाउन के विमेंस डिवीज़न के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला, जहां अंत में स्मैकडाउन की निकी क्रॉस सब पर हावी नजर आईं।
ये भी पढ़ें: 11 बड़ी बातें जो सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज के दौरान बोली